महज 10 प्रतिशत अमीरों के पास जमा है भारत का 77% धन, जानें कितनी आबादी सबसे कमजोर
सबसे अमीर 1 प्रतिशत आबादी के पास 51.5 प्रतिशत धन है.
आपको यह जानकर शायद आश्चर्य होगा कि देश के 10 प्रतिशत अमीर लोगों के पास देश का 77.4 प्रतिशत धन है. क्रेडिट सुईस की रिपोर्ट की मानें तो यह सच है. क्रेडिट सुईस ने अपनी 2018 ग्लोबल वेल्थ रिपोर्ट में कहा गया है कि सबसे निचले स्तर पर 60 प्रतिशत आबादी के पास देश का महज 4.7 प्रतिशत धन है. सबसे अमीर 1 प्रतिशत आबादी के पास 51.5 प्रतिशत धन है.
इसी तरह की वर्ष 2016 की रिपोर्ट में सबसे अमीर 1 प्रतिशत लोगों की संख्या वर्ष 2017 के मुकाबले कम थी. रिपोर्ट में आए इस रुझान से यह पता चलता है कि देश में आय के आधार पर बहुत अंतर है. हालांकि इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत में लोगों के पास पैसे बढ़ रहे हैं, लेकिन हर इंसान ने इसमें भागीदारी नहीं की है. अभी भी धन को लेकर गरीबी है. रिपोर्ट के आंकड़े बताते हैं कि देश की कुल आबादी में 91 प्रतिशत युवा आबादी के पास 10,000 डॉलर से भी कम धन है. महज 0.6 प्रतिशत युवा के पास 1,00,000 डॉलर से अधिक धन है.
यह रिपोर्ट भारत के संदर्भ में कई सवाल भी खड़े करती है. रिपोर्ट कहती है कि विकास की बात भारत में हो रही है लेकिन ज्यादा विकास अमीरों की हो रही है. भारत धन के अंतर के मामले में दुनिया में अग्रणी देशों में है. इसी रिपोर्ट में यह भी देखा गया है कि देशों के बीच भी धन के मामले में काफी असमानताएं हैं.
TRENDING NOW
लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, उत्तरी अमेरिका में मध्यम स्तर पर जो धन है, वह यूरोप और चीन के इस वर्ग के मुकाबले तीन गुना अधिक है, जबकि भारत के मुकाबले 50 गुना अधिक है. अफ्रीका के मुकाबले यह 200 गुना अधिक है. मध्यम स्तर पर भारत में प्रति युवा के पास 1289 डॉलर, ब्राजील में 4263 डॉलर, चीन में 16,133 डॉलर, अमेरिका में 61,667 डॉलर और ऑस्ट्रेलिया में 1,91,453 डॉलर धन है.
(इनपुट एजेंसी से)
09:05 AM IST