कोरोना वायरस: सस्ते होंगे वेंटिलेटर, मास्क और टेस्टिंग किट, मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला
सरकारी चाहती है कि महामारी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हर किसी तक इन सभी उपकरणों की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में हो. सितंबर तक इन सभी उपकरणों से कस्टम ड्यूटी, सेस हटाने का फैसला लिया गया है.
कोरोना महामारी के दौर में वेंटिलेटर्स और अन्य चिकित्सा उपकरणों की बहुत मांग है.
कोरोना महामारी के दौर में वेंटिलेटर्स और अन्य चिकित्सा उपकरणों की बहुत मांग है.
कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्र सरकार तमाम कोशिशें कर रही है. महामारी से लड़ने के लिए सरकार ने एक और अहम फैसला किया है. सरकार ने जल्द इलाज के लिए जीवन रक्षण उपकरणों से कस्टम ड्यूटी और हेल्थ सेस हटाने का फैसला किया है. अब ये सभी उपकरणों की कीमतें कम हो जाएंगी. जीवन रक्षक उपकरणों- वेंटिलेटर, सर्जिकल मास्क, Covid-19 टेस्टिंग किट और PPE से कस्टम ड्यूटी और हेल्थ सेस को तत्काल प्रभाव से हटा लिया गया है.
सरकारी चाहती है कि महामारी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हर किसी तक इन सभी उपकरणों की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में हो. सितंबर तक इन सभी उपकरणों से कस्टम ड्यूटी, सेस हटाने का फैसला लिया गया है. इस फैसले के बाद देश में वेंटिलेटर्स और टेस्टिंग किट की पर्याप्त आपूर्ति बनी रहेगी. साथ ही पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट (पीपीई) किट और सभी तरह के मास्क की कीमतें भी कम हो जाएंगी.
30 सितंबर तक लागू है यह छूट
वित्त मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना महामारी के दौर में वेंटिलेटर्स और अन्य चिकित्सा उपकरणों की बहुत मांग है. ऐसे में सरकार इनके आयात पर लगने वाली ड्यूटी और सेस को तत्काल वापस ले रही है. इन्हें बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी और हेल्थ सेस नहीं लिया जाएगा. सरकार ने यह भी साफ किया कि यह छूट 30 सितंबर 2020 तक लागू रहेगी. बता दें, भारत में करीब 80 फीसदी मेडिकल उपकरण इंपोर्ट किए जाते हैं.
Govt exempts customs duty, health cess on ventilators, surgical masks, PPE, Covid-19 test kits: FinMin
— Press Trust of India (@PTI_News) April 9, 2020
TRENDING NOW
अभी कितनी ड्यूटी देनी होती थी?
फिलहाल, वेंटिलेटर और टेस्टिंग किट पर 10 फीसदी कस्टम ड्यूटी लगती है. वहीं, सर्जिकल और फेस मास्क पर 7.5%, पीपीई किट पर 7.5 से 10% कस्टम ड्यूटी लगती है. इसके अलावा इन सभी उपकरणों पर 5 फीसदी मेडिकल सेस अलग से वसूला जाता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
5,865 पहुंचे संक्रमित मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक, गुरुवार रात तक देश में कोरोना वायरस से 169 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमित लोगों की संख्या 5,865 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 591 मामले सामने आए और 20 लोगों की मौत हो चुकी है. मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना वायरस के. कुल मामलों में 477 लोग ठीक हो चुके हैं.
10:53 AM IST