आज से शुरू होगी टेलीकॉम स्पेक्ट्रम नीलामी, हिस्सा लेने के लिए इन 3 कंपनियों ने किया आवेदन
टेलीकॉम डिपार्टमेंट आज से 8 बैंडों में ₹96,318 करोड़ कीमत के स्पेक्ट्रम की नीलामी शुरू करेगा. नीलामी में हिस्सा लेने के लिए 3 कंपनियों ने आवेदन किया है. सबसे ज्यादा क्षमता रिलायंस जियो के पास है.
8 बैंडों में ₹96,318 करोड़ कीमत के स्पेक्ट्रम की नीलामी टेलीकॉम डिपार्टमेंट आज से शुरू करेगा. ये नीलामी सुबह 10 बजे से शुरू होगी. नीलामी में हिस्सा लेने के लिए 3 कंपनियों ने आवेदन किया है. इनमें टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स और ऑपरेटर्स भारती एयरटेल, रिलायंस जियो, वोडाफोन आइडिया के नाम शामिल हैं. बता दें कि इससे पहले स्पेक्ट्रम नीलामी अगस्त 2022 में हुई थी, जिसमें पहली बार 5जी सर्विसेज के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी शामिल की गईं थीं.
सरकार करेगी 8 बैंड की नीलामी
बता दें कि सरकार की ओर से ₹96,318 करोड़ कीमत के 8 बैंड की नीलामी की जाएगी. 8 बैंड्स 5G airwaves — 800 MHz, 900 MHz, 1800 MHz, 2100 MHz, 2300 MHz, 2500 MHz, 3300 MHz और 26 GHz की नीलामी होगी. बता दें कि 2022 के स्पेक्ट्रम ऑक्शन से सरकार को 1.5 लाख करोड़ मिले थे. इस साल तीनों कंपनियों का कुल मिलाकर 10000 करोड़ से 15000 करोड़ तक खर्च करने का अनुमान है.
रिलायंस के पास सबसे ज्यादा क्षमता
रिलायंस जियो ने स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए सबसे अधिक 3000 करोड़ रुपए की बयाना रकम जमा की है. TRAI के टेलीकॉम नियमों के मुताबिक, नीलामी की अधिकतम बोली 'बयाना राशि' की 12 गुना तक हो सकती है. इस हिसाब से नीलामी के लिए सबसे ज्यादा क्षमता रिलायंस जियो के पास है. कंपनी 36,000 करोड़ रुपए तक की बोली लगा सकती है. वहीं भारती एयरटेल ने 1050 करोड़ और वोडाफोन आइडिया ने 300 करोड़ रुपए की बयाना राशि जमा की है.
EMD: Earnest Money Deposit
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Company EMD (in cr) Bid Potential (12x)
Reliance Jio 3000 cr 36000 cr
Bharti Airtel 1050 cr 12600 cr
Vodafone Idea 300 cr 3600 cr
20 साल के लिए दिया जाएगा स्पेक्ट्रम
बता दें कि पहले ये नीलामी 5 जून को की जानी थी, फिर टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने स्पेक्ट्रम नीलामी की समय सीमा को आगे बढ़ाकर 25 जून कर दिया. स्पेक्ट्रम 20 साल के लिए दिया जाएगा और बोलीदाताओं को 20 समान सालाना किस्तों में पेमेंट करने की सुविधा होगी. इसमें 10 साल के बाद टेलीकॉम कंपनीज के पास स्पेक्ट्रम को सरेंडर करने का विकल्प भी रहेगा.
09:28 AM IST