2024 के अंत तक भारत में 100% होगी 5G सर्विस, अगले मॉनसून सेशन में नए टेलीकॉम बिल पेश करने की तैयारी - वैष्णव
टेलीकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नए टेलीकॉम बिल की तैयारी जोर-शोर से जारी है. हमारा मकसद अगले मॉनसून सेशन में इसे पेश करना है. उन्होंने कहा कि 2024 के अंत तक भारत में 100% 5G सर्विस की पहुंच होगी.
Ashwini Vaishnav: टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार का मकसद अगले मॉनसून सेशन में नए टेलीकॉम बिल (New Telecom Bill) को सदन में पेश करना है. इस बिल के पास होने से इस इंडस्ट्री में कई बड़े स्ट्रक्चरल रिफॉर्म्स होंगे. स्पेक्ट्रम, लाइसेंसिंग और रेग्युलेशन को लेकर कई तरह के बदलाव किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा बदलाव होगा, जिसकी शुरुआत की जा चुकी है. उन्होंने 6जी को लेकर भी बात की और कहा कि भारत ने 6G के लिए 100 पेटेन्ट को लेकर आवदेन किया है.
6G के लिए टास्क फोर्स का गठन
दिसंबर 2021 में डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने 6जी टेक्नोलॉजी को सेट करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया था. इस टास्क फोर्स का प्रमुख भास्कर राममूर्ति को बनाया गया है. वे IIT चेन्नई के डायरेक्टर हैं. इस टास्क फोर्स में कई IIT के प्रफेसर्स को शामिल किया गया है और इस दिशा में तेजी से काम चल रहा है.
दिसंबर 2024 तक 100% होगा 5जी नेटवर्क
5जी को लेकर उन्होंने कहा कि दिसंबर 2024 तक इसे पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा. वर्तमान में 5जी सेवा 387 जिलों में उपलब्ध है. फिलहाल 387 जिलों में 1 lakh BTS लगाए गए हैं. अगले साल के अंत तक पूरे देश में 100 फीसदी 5जी का जाल पहुंच जाएगा. भारत को बार्सिलोना मोबाइल कांग्रेस में Government Leadership Award से नवाजा गया है.
रिलायंस और एयरटेल की 5जी सर्विसेज
TRENDING NOW
5जी को लेकर उन्होंने कहा कि रिलायंस जियो ने 277 शहरों में 5जी सर्विसेज को शुरू कर दिया है. एयरटेल ने 110 शहरों में 5जी प्लस सर्विसेज को रोल-आउट किया है. दोनों टेलीकॉम कंपनियों ने 15 महीने में पूरे देश में 5जी को शुरू करने का लक्ष्य रखा है. जियो स्टैंडअलोन नेटवर्क को डिप्लॉय कर रहा है, जकि एयरटेल नॉन स्टैंडअलोन नेटवर्क बिछा रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:06 PM IST