5G रोलआउट के लिए 28000 करोड़ रुपए निवेश करेगी Airtel, क्या ग्राहकों को देने पड़ेंगे ज्यादा पैसे?
5G Rollout Airtel: कंपनी ने 5जी सर्विस के रोलआउट के लिए 27000-28000 करोड़ रुपए निवेश करने की योजना बना रही है. इस रकम को कंपनी अलग-अलग काम पर खर्च करने वाली है.
5G Rollout Airtel: टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल 5जी सर्विस (5G Service) रोलआउट में और तेजी दिखाने के लिए 28000 करोड़ रुपए का निवेश करने वाली है. कंपनी ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी कि भारती एयरटेल 5G रोलआउट पर फोकस करने के लिए 27000-28000 करोड़ रुपए निवेश कर सकती है. एक तरफ कंपनी अपना कैपिटल एक्सपेंडिचर 10-15 फीसदी बढ़ाने पर फोकस कर रही है तो वहीं, तो वहीं कंपनी का 5जी सर्विस के लिए प्रीमियम प्लान को बढ़ाने पर कोई जोर नहीं है. यानी कि कंपनी अपने ग्राहकों को 5जी सर्विस देने के एवज में ज्यादा चार्ज नहीं करने वाली है. कंपनी का मानना है कि दूसरे देशों में एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क पर जाने और रेट बढ़ाने से कंपनियों को नुकसान हुआ है, इसलिए भारती एयरटेल (Bharti Airtel) भारत में ऐसा नहीं करेगी.
24000-25000 करोड़ का होता था सालाना कैपेक्स
पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी का पहले सालाना कैपेक्स 24000-25000 करोड़ रुपए के बीच होता था. एक अधिकारी ने बताया कि ये कैपेक्स मौटे तौर पर रेडियो (मोबाइल एंटीना), फाइबर, ब्रॉडबैंड, एंटरप्राइज टेक्नोलॉजी डाटा सेंटर के लिए खर्च किया जाता था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
3293 बेस स्टेशन लगाए
टेलीकॉम मंत्रालय की ओर से जारी डाटा के मुताबिक, भारती एयरटेल ने अबतक 3293 बेस स्टेशन रोलआउट कर दिए हैं. ये सभी 5जी बेस स्टेशन हैं. अधिकारी ने कहा कि कंपनी उम्मीद करती है कि मोबाइल सर्विस रेट्स बढ़ेंगे लेकिन ये बाजार के ऊपर निर्भर करेगा.
ये भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price Today: 2% से ज्यादा लुढ़का क्रूड, पेट्रोल-डीजल के भाव में आई गिरावट? जानिए आज के ताजा रेट
28 दिनों वाले प्लान के बढ़ाए दाम
बता दें कि कंपनी ने 28 दिनों वाले मोबाइल फोन सर्विस के लिए मिनिमम रिचार्ज को बढ़ा दिया है. कंपनी ने इसमें 57 फीसदी की बढ़ोतरी की है और हरियाणा और ओडिशा में ये प्लान अब 155 रुपए का हो गया है. इसके अलावा कंपनी ने अपने 99 रुपए वाले मिनिमम रिचार्ज प्लान को भी बंद कर दिया है. हरियाणा और ओडिशा में कंपनी ने 155 रुपए का प्लान दे रही है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 1 जीबी डाटा और 300 एसएमएस मिलते हैं. इस नए टैरिफ के पायलट रन को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.
निजी 5G नेटवर्क शुरू करने वाला पहला ऑपरेटर
कंपनी का कहना है कि वो देश की पहली निजी कंपनी है, जिसने 5जी बेस्ड नेटवर्क ऑपरेट किया है. कंपनी ने महिंद्रा के चकन मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी में पार्टनरशिप के साथ 5जी बेस्ड कैपटिव प्राइवेट नेटवर्क लगाया था. कंपनी ने 700 मेगाहर्ट्स बैंड के प्रीमियम स्पैक्ट्रम की खरीदारी का खंडन किया है. कंपनी ने कहा कि उसके पास पर्याप्त स्पैक्ट्रम हैं, जिसमें 850 और 900 मेगाहर्ट्स बैंड शामिल हैं.
09:42 AM IST