किसानों के लिए अच्छी खबर, इस साल 506 लाख टन धान की खरीद सकती हैं राज्य सरकारें, इस हफ्ते होगा अंतिम फैसला
Paddy Procurement: इस साल धान की उपज में आंशिक गिरावट आने की आशंका के बावजूद सार्वजनिक खरीद के लक्ष्य में कोई कटौती नहीं की गई है. राज्य सरकारें पिछले साल के बराबर धान की ही खरीद कर सकती हैं.
राज्य सरकारें पिछले साल के बराबर धान की ही कर सकती हैं खरीद. (File Photo)
राज्य सरकारें पिछले साल के बराबर धान की ही कर सकती हैं खरीद. (File Photo)
Paddy Procurement: राज्य सरकारों ने चालू खरीफ मार्केटिंग सीजन (Kharif Marketing Season) के लिए करीब 506 लाख टन धान (Paddy) की खरीद का लक्ष्य रखा है जो पिछले साल के बराबर ही है. सूत्रों ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस साल धान की उपज में आंशिक गिरावट आने की आशंका के बावजूद सार्वजनिक खरीद के लक्ष्य में कोई कटौती नहीं की गई है. बारिश कम रहने से धान की फसल की बुवाई समय पर नहीं सकी और खरीफ सत्र की इस प्रमुख फसल का रकबा पिछले साल की तुलना में करीब 6 फीसदी घट गया है. ऐसा होने से इस साल धान की पैदावार भी कम रहने की आशंका पैदा हो गई है.
इस हफ्ते होगा धान की सरकारी खरीद पर अंतिम फैसला
सूत्रों ने कहा कि धान की सरकारी खरीद के बारे में अंतिम फैसला इस सप्ताह केंद्रीय खाद्य मंत्रालय की राज्य सरकारों के साथ होने वाली बैठक में लिया जा सकता है. इस बैठक में धान की सरकारी खरीद के अनुमान को अंतिम रूप दिया जाएगा.
अक्टूबर से शुरू होती है धान की खरीद
सरकार किसानों से धान की ही खरीद करती है और फिर उसे चावल मिलों में भेजकर चावल के रूप में प्रसंस्कृत किया जाता है. खरीफ मौसम के दौरान पैदा होने वाले धान की खरीद अक्टूबर से शुरू होती है. सरकार द्वारा तय न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर इसकी खरीद भारतीय खाद्य निगम (FCI) और राज्यों के निकाय करते हैं.
धान का MSP
TRENDING NOW
सरकार ने खरीफ सत्र 2022-23 के लिए सामान्य श्रेणी वाले धान का एमएसपी 2,040 रुपये प्रति क्विंटल और ए-ग्रेड वाले धान का मूल्य 2,060 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है.
506 लाख टन धान की खरीद का अनुमान
सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकारों ने खरीफ सत्र की धान उपज का एक शुरुआती आकलन किया है और उसी के हिसाब से सरकारी खरीद का एक लक्ष्य भी रखने का अनुमान बनाया है. सम्मिलित रूप से राज्य सरकारों ने 506 लाख टन धान की खरीद का अनुमान रखा है.
11:10 AM IST