RBI के नए गवर्नर नियुक्त हुए शक्तिकांत दास, उर्जित पटेल की लेंगे जगह
RBI के गर्वनर के तौर पर शक्तिकांत दास को नियुक्त किया गया है. वर्तमान में वह वित्त आयोग के सदस्य हैं.
RBI के नए गवर्नर नियुक्त हुए शक्तिकांत दास (फोटो: DNA)
RBI के नए गवर्नर नियुक्त हुए शक्तिकांत दास (फोटो: DNA)
RBI के गर्वनर के तौर पर शक्तिकांत दास को नियुक्त किया गया है. वर्तमान में वह वित्त आयोग के सदस्य हैं. शक्तिकांत दास पूर्व वित्त सचिव भी रह चुके हैं. ऐसा कहा जाता है दो साल पहले हुई नोटबंदी में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वित्त सचिव अजय नारायण झा ने मंगलवार को यह जानकारी दी थी कि शाम तक नए RBI गवर्नर के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने निजी कारणों का हवाला देते हुए सोमवार को तत्काल प्रभाव से अपना इस्तीफा दे दिया था. वह 1990 के बाद पहले ऐसे RBI गवर्नर हैं जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले इस्तीफा दिया है.
26 फरवरी 1957 को जन्मे शक्तिकांत दास इतिहास में एमए और तमिलनाडु कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. वो रिटायरमेंट के बाद वर्तमान में भारत के 15 वें वित्त आयोग और G -20 में भारत के शेरपा रहे हैं. उन्होंने भारत के आर्थिक मामलों के सचिव, भारत के राजस्व सचिव और भारत के उर्वरक सचिव के रूप में भी काम किया है.
TRENDING NOW
केंद्रीय आर्थिक मामलों के सचिव के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, शक्तिकांत दास को भारत के सबसे शक्तिशाली लोगों में से एक माना जाता था. आर्थिक मामलों के विभाग (DEA) के पूर्व सचिव शक्तिकांत दास को पिछले साल जी-20 में भारत का शेरपा नियुक्त किया गया था. पिछले दिनों वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ G-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने ब्यूनस आयर्स भी गए थे.
08:10 PM IST