महंगाई के आंकड़े आने से पहले रुपया मजबूत, जानें कितने पर है रुपया डॉलर के मुकाबले
सरकार आज शाम साढ़े 5 बजे खुदरा मूल्य पर आधारित महंगाई (सीपीआई) के आंकड़े जारी करने वाली है.
वैश्विक बाजारों में बिकवाली के बीच शुक्रवार को रुपया शुरू में संभला. अमरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा में मजबूती के पीछे एशियाई मुद्रा बाजार, महंगाई के आने वाले आंकड़े हैं. सुबह 10 बजकर 5 मिनट पर रुपया 73.73 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, हालांकि बाजार खुलने पर सुबह रुपया 73.77 के स्तर पर था जो गुरुवार के मुकाबले 0.47 प्रतिशत ऊपर था. गुरुवार को रुपया 74.13 के स्तर पर बंद हुआ था.
सरकार आज शाम साढ़े 5 बजे खुदरा मूल्य पर आधारित महंगाई (सीपीआई) के आंकड़े जारी करने वाली है. इसके अलावा सरकार औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के आंकड़े भी लेकर आएगी. ब्लूमबर्ग के एक सर्वे के मुताबिक सितंबर में खुदरा महंगाई 4 प्रतिशत रह सकती है, जो पिछले माह 3.69 प्रतिशत थी. इसी तरह आईआईपी भी अगस्त माह के लिए 3.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है.
आम तौर पर उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के दौरान बाद में रुपये में तेजी से सुधार देखा गया था और यह लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ अंत में गुरुवार को नौ पैसे बढ़कर 74.13 रुपया प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. बुधवार को रुपया 18 पैसे की तेजी के साथ 74.21 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को 750 अंक की गिरावट दर्शाता छह माह के न्यूनतम स्तर पर बंद हुआ था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एफबीआईएल ने गुरुवार के लिए डॉलर-रुपया संदर्भ दर 74.3875 रुपये प्रति डॉलर, यूरो-रुपया के लिए 85.9012 रुपये प्रति यूरो और ब्रिटिश पौंड के लिए 98.2961 रुपये प्रति पौंड निर्धारित की थी. जापानी येन के लिए संदर्भ दर 66.29 रुपये प्रति 100 येन रखी गई. एशियन मुद्रा में अमेरिकी मुद्रा की तुलना में तेजी का रुख है.
10:20 AM IST