रिटेल सेक्टर के लिए अच्छा साबित होगा नया साल, तेजी लौटने की उम्मीद
आने वाला नया साल 2020 बिजनेस सेक्टर के लिए काफी उम्मीदें लेकर आ रहा है. मार्केट एक्सपर्ट की मानें तो यह साल बिजनेस खासकर रिटेल बिजनेस सेक्टर के लिए काफी अच्छा साबित होगा.
उपभोक्ता मांग में सुधार तथा खर्च बढ़ने से 2020 की दूसरी छमाही में घरेलू खुदरा क्षेत्र में तेजी लौटने की उम्मीद है. (Image- Pixabay)
उपभोक्ता मांग में सुधार तथा खर्च बढ़ने से 2020 की दूसरी छमाही में घरेलू खुदरा क्षेत्र में तेजी लौटने की उम्मीद है. (Image- Pixabay)
आने वाला नया साल 2020 बिजनेस सेक्टर के लिए काफी उम्मीदें लेकर आ रहा है. मार्केट एक्सपर्ट की मानें तो यह साल बिजनेस खासकर रिटेल बिजनेस सेक्टर के लिए काफी अच्छा साबित होगा. एक्सपर्ट को उम्मीद है कि उपभोक्ताओं की जेब हरी-भरी रहने से खर्च बढ़ेगा और रिटेल सेक्टर में तेजी आएगी.
उपभोक्ता मांग में सुधार तथा खर्च बढ़ने से 2020 की दूसरी छमाही में घरेलू खुदरा क्षेत्र में तेजी लौटने की उम्मीद है.
वर्ष 2019 में ज्यादातर खुदरा कंपनियों ने अपनी सेल बढ़ाने के लिए काफी संघर्ष किया है. बताते हैं कि इस संघर्ष का नए साल में रिजल्ट निकलेगा और उन्हें 2020 में 10 प्रतिशत से अधिक वृद्धि हासिल हो सकती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि 2019 में खुदरा क्षेत्र के सामने काफी चुनौतियां रहीं. और ऐसा भी रहा कि इस साल उन्होंने तरक्की न की हो, लेकिन रिटेल सेक्टर में तरक्की उस हिसाब से नहीं हुई जिससे होनी चाहिए थी.
उम्मीद की जा रही है कि आने वाले बजट में खुदरा क्षेत्र में सुधार के लिए कुछ बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं. यदि बजट उपभोग के अनुकूल रहा और लोगों के पास अतिरिक्त नकदी पहुंचाने के उपाय किये गये, इससे उपभोग बढ़ सकता है. इसलिए आने वाले साल में काफी उम्मीदें होंगी लेकिन ढेर सारी चुनौतियां भी होंगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
2019 छोटे किराना दुकानों और खुदरा कारोबारियों के लिये अच्छा रहा. उन्होंने बड़े खुदरा घरानों से प्रतिस्पर्धा की.
बता दें कि कि केयर रेटिंग के अनुसार, सकल घरेलू उत्पाद में खुदरा क्षेत्र की करीब 10 प्रतिशत हिस्सेदारी है. वर्ष 2018 में खुदरा क्षेत्र का आकार 792 अरब डॉलर था. वर्ष 2021 तक इसके 1,150 अरब डॉलर हो जाने का अनुमान है.
07:50 PM IST