EMI चुकाने वालों के लिए बड़ी खबर, RBI कर सकता है रेपो रेट में कटौती, जानिए कब मिलेगी राहत
RBI Repo Rate: ऑक्सफोर्ड इकनॉमिक्स ने यह अनुमान लगाया है. पूर्वानुमान लगाने वाली वैश्विक कंपनी ने कहा है कि कई ऐसे कारक हैं जिनके चलते केंद्रीय बैंक अपने रुख को अधिक उदार कर सकता है.
चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में नीतिगत दर में कटौती कर सकता है आरबीआई. (File Photo)
चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में नीतिगत दर में कटौती कर सकता है आरबीआई. (File Photo)
RBI Repo Rate: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) इस वर्ष की चौथी तिमाही में नीतिगत दर में कटौती कर सकता है. ऑक्सफोर्ड इकनॉमिक्स ने यह अनुमान लगाया है. पूर्वानुमान लगाने वाली वैश्विक कंपनी ने कहा है कि कई ऐसे कारक हैं जिनके चलते केंद्रीय बैंक अपने रुख को अधिक उदार कर सकता है.
चौथी तिमाही में ब्याज दर में हो सकती है कटौती
ऑक्सफोर्ड इकनॉमिक्स ने कहा कि मुद्रास्फीति पहले ही नरम हो रही है और उपभोक्ताओं महंगाई को लेकर अनुमान नीचे आ रहा है. पूर्वानुमान जताने वाली फर्म ने कहा कि हम भारत के लिए अपनी राय का अपडेट कर रहे हैं और 2023 की चौथी तिमाही में रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से पहली ब्याज दर कटौती हो सकती है.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए आई दोहरी खुशखबरी! अब जीरो फीसदी ब्याज पर मिलेगा लोन, खरीफ लोन चुकाने की सीमा 31 मई तक बढ़ी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऑक्सफोर्ड इकनॉमिक्स ने कहा कि मिश्रित कारकों की वजह से रिजर्व बैंक अपने रुख में बदलाव ला सकता है और नीतिगत मोर्चे पर उदार हो सकता है. उसने कहा कि मौद्रिक नीति समिति (MPC) सबसे पहले यह देखेगी कि मुद्रास्फीति उसके लक्ष्य के मध्य में स्थिर हो रही है. उसके बाद वह अपने रुख में बदलाव लाएगी. हमारा मानना है कि यह साल के अंत से पहले होगा.
ये भी पढ़ें- फलों की खेती से बढ़ेगी किसानों की कमाई, फलदार पौधों पर सब्सिडी दे रही ये सरकार
ऑक्सफोर्ड इकनॉमिक्स ने कहा कि परचेजिंग मैनेजर इंडेक्स (PMI) आंकड़े, जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) जैसे आर्थिक संकेतक यह दर्शाते हैं कि भारत में गतिविधियां अभी मजबूत हैं. बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक को खुदरा मुद्रास्फीति (Retail Inflation) को 4% (2% ऊपर या नीचे) के दायरे में रखने का लक्ष्य मिला हुआ है. अप्रैल में रिजर्व बैंक ने सभी को हैरान करते हुए रेपो रेट (Repo Rate) को 6.5% पर कायम रखा था. पिछले 11 महीनों में रेपो रेट में 250 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:17 PM IST