RBI की घोषणाओं के बाद वित्त मंत्री ने किया ट्वीट, कहा - बैंक जल्दी दें ग्राहकों को फायदा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala sitharaman) ने अर्थव्यवस्था में नकदी बढ़ाने और कर्ज सस्ता करने के लिये शुक्रवार को घोषित रिजर्व बैंक के कदमों की सराहना की है.
वित्तमंत्री ने बैंकों से अपील की है कि ग्राहको को जल्द छूट का फायदा मिले.
वित्तमंत्री ने बैंकों से अपील की है कि ग्राहको को जल्द छूट का फायदा मिले.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala sitharaman) ने अर्थव्यवस्था में नकदी बढ़ाने और कर्ज सस्ता करने के लिये शुक्रवार को घोषित रिजर्व बैंक के कदमों की सराहना की है. उन्होंने रेपो रेट में की गई कटौती का लाभ जल्द से जल्द ग्राहकों तक पहुंचाने पर भी जोर दिया.
रेपो रेट में की कटौती
रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बाद शुक्रवार को रेपो रेट में कटौती की है. आरबीआई ने रेपो रेट को 0.75 फीसदी घटाकर 4.40 फीसदी कर दिया है. इसके अलावा रिवर्स रेपो रेट को 1 फीसदी घटाकर चार फीसदी कर दिया है. इसके साथ ही नकद आरक्षित अनुपात में 1 फीसदी कटौती कर उसे 3 फीसदी कर दिया है. इसके अलावा कर्ज वसूली किस्तों पर तीन महीने की रोक लगाने और कार्यशील पूंजी के ब्याज भुगतान से छूट देने जैसे उपायों की भी घोषणा की है.
Appreciate @RBI @DasShaktikanta’s reassuring words on financial stability. The 3 month moratorium on payments of term loan instalments (EMI) & interest on working capital give much-desired relief. Slashed interest rate needs quick transmission. #IndiaFightsCoronavirus
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) March 27, 2020
वित्त मंत्री ने किया ट्वीट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस घोषणा के बाद ट्वीट करते हुए कहा कि इकोनॉमी में वित्तीय स्थिरता को बनाए रखने के लिए आज आरबीआई ने जो भी कदम उठाए हैं. वह सभी सराहनीय हैं. उन्होंने कहा कि लोन किस्तों के भुगतान और कार्यशील पूंजी के ब्याज पर तीन महीने के लिए रोक लगाने के कदम जरूरी राहत पहुंचाने वाले कदम हैं. इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट में लिखा कि ब्याज दरों में कमी का लाभ ग्राहकों तक जल्द से जल्द पहुंचाया जाना चाहिए.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
जल्द ग्राहकों को मिलेगा लाभ
उद्योगों और कर्ज लेने वालों की यह शिकायत रही है कि रिजर्व बैंक की ओर से रेपो दर में पिछले कुछ महीने के दौरान भारी कटौती किए जाने के बावजूद बैंकों ने कर्ज की दर में उतनी कटौती नहीं की है. अब जबकि रिजर्व बैंक ने रेपो दर में पौना प्रतिशत की कटौती की है तो कर्ज पर भी ब्याज दर में इसी के अनुरूप कटौती की जानी चाहिए. वित्त मंत्री ने भी ब्याज दरों में कटौती का लाभ ग्राहकों तक जल्द से जल्द पहुंचाने पर जोर दिया है.
02:41 PM IST