जून में फिर हो सकती है ब्याज दरों में बढ़ोतरी, RBI गर्वनर शक्तिकांत दास ने दिया स्पष्ट संकेत
RBI Repo Rate: भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर शक्तिकांत दास ने जून की एमपीसी बैठक में भी ब्याज दरों में रेपो रेट में बढ़ोतरी का संकेत दिया है. आरबीआई ने इस महीने की शुरुआत में भी रेपो रेट को बढ़ाया था.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
RBI Repo Rate: पिछले चार महीने से लगातार तय स्तर से ऊपर जा रही महंगाई दर को काबू में लाने के लिए एक बार फिर भारतीय रिजर्व बैंक जून की शुरुआत में ब्याज दरों में इजाफा करने जा रहा है. आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने सोमवार को इसके स्पष्ट संकेत दिए हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दास ने कहा कि ब्याज दरों में इजाफा होने वाला है. यह कोई बहुत असमान्य बात नहीं है. लेकिन ब्याज दरों में कितना इजाफा होगा यह मैं अभी नहीं बता सकता हूं. उन्होंने कहा कि ब्याज दरों के बढ़कर 5.15 फीसदी हो जाने का आकलन बहुत सटीक नहीं है.
आरबीआई ने किया ब्याज दरों में इजाफा
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की अगली मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक 6-8 जून को होनी है. आरबीआई ने इस महीने की शुरुआत में दो साल में पहली बार ब्याज दरों में बदलाव किया है और लगभग चार साल में पहली बार अपनी ऑफ साइकिल बैठक में आकर रेपो रेट में 0.40 फीसदी की बढ़त कर इसे 4.40 फीसदी कर दिया.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रूस-यूक्रेन युद्ध का असर
अप्रैल में आरबीआई ने रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine war) के जारी युद्ध के कारण पनपे जियोपॉलिटिकल टेंशन का हवाला देते हुए चालू वित्त वर्ष के लिए अपने मुद्रास्फीति पूर्वानुमान को 4.5 प्रतिशत के पहले के अनुमान से बढ़ाकर 5.7 प्रतिशत कर दिया और 2022-23 के लिए अपने सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के अनुमान को 7.8 प्रतिशत से घटाकर 7.2 प्रतिशत कर दिया.
सरकार ने उठाए कई सारे कदम
दास ने आगे कहा कि RBI और सरकार ने मुद्रास्फीति (Inflation Rate) को कम करने के लिए समन्वित कार्रवाई के दूसरे चरण में प्रवेश किया है. उन्होंने कहा कि आरबीआई (RBI) ने पिछले 2-3 महीनों में मुद्रास्फीति को कम करने के लिए कई कदम उठाए हैं, उन्होंने कहा कि दूसरी ओर सरकार ने गेहूं निर्यात प्रतिबंध और पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती सहित उपाय किए हैं. उन्होंने कहा कि इन सभी का मूल्य वृद्धि पर गहरा प्रभाव पड़ेगा.
04:58 PM IST