RBI MPC: FY25 में महंगाई दर 4.5% रहने का अनुमान, रिजर्व बैंक का ग्रोथ-मंहगाई के बीच संतुलन बनाने पर फोकस
RBI MPC Meeting, CPI for FY25: रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि खाद्य महंगाई चिंता का विषय है. महंगाई दर 4% पर लाने का प्रयास करते रहेंगे. ग्रोथ और मंहगाई के बीच संतुलन बनाने पर फोकस है.
RBI MPC meeting outcome: CPI target
RBI MPC meeting outcome: CPI target
RBI MPC Meeting, CPI target for FY25: रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांता दास ने आज (7 जून) मॉनेटरी पॉलिसी (monetary policy) का ऐलान किया. आरबीआई गवर्नर ने वित्त वर्ष 2025 के लिए खुदरा महंगाई दर (CPI) का टारगेट 4.5% पर बरकरार रखा है. रिजर्व बैंक गवर्नर ने कहा कि खाद्य महंगाई चिंता का विषय है. महंगाई दर 4 फीसदी पर लाने का प्रयास करते रहेंगे. ग्रोथ और मंहगाई के बीच संतुलन बनाने पर फोकस है.
RBI ने मॉनिटरी पॉलिसी में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. रेपो रेट 6.5 फीसदी पर बरकरार है. लगातार आठवीं पॉलिसी समीक्षा में ब्याज दरें स्थिर रखी गई हैं. वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ये दूसरी RBI MPC पॉलिसी है. MPC अकोमोडेटिव रुख पर बरकरार रखा है. एमपीसी में 6 में से 4 सदस्य ब्याज दरें स्थिर रखने के पक्ष में थे.
महंगाई दर 4% पर आने का प्रयास: दास
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि रिजर्व बैंक महंगाई दर को 4 फीसदी पर रखने के लिए कमिटेड है. दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य रहने से खरीफ उत्पादन बढ़ेगा. इससे जलाशयों में पानी का स्तर भी बढ़ेगा. सामान्य मानसून को देखते हुए चालू वित्त वर्ष 2024-25 में मुद्रास्फीति 4.5 फीसदी रहने की उम्मीद है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आरबीआई ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (Q1FY25) में खुदरा महंगाई दर 4.9 फीसदी, दूसरी तिमाही (Q2FY25) में 3.8 फीसदी, तीसरी तिमाही (Q3FY25) में 4.6 फीसदी और चौथी तिमाही (Q4FY25) में 4.5 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है.
अप्रैल पॉलिसी में क्या था महंगाई दर का अनुमान
- FY25 CPI अनुमान 4.5% पर बरकरार
- Q4FY25 CPI अनुमान 4.7% से घटकर 4.5%
- Q1FY25 CPI अनुमान 5% से घटकर 4.9%
- Q2FY25 CPI अनुमान 4% से घटकर 3.8%
10:32 AM IST