RBI Monetary Policy: FY23 की दूसरी तिमाही में GDP ग्रोथ 6.3% संभव, गवर्नर बोले- आज भी सबसे बेहतर
RBI Monetary Policy: गवर्नर शक्तिकांत दास के मुताबिक, इस वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 6.3 फीसदी होने की संभावना है, जो पिछले अनुमान से कम है.
RBI Monetary Policy: भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट यानी कि 0.50 फीसदी की दर से इजाफा कर दिया है और अब देश में रेपो रेट (Repo Rate) 5.40 फीसदी से बढ़कर 5.90 फीसदी हो गई है. बता दें कि आज वित्त वर्ष 2022-23 के लिए चौथी मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान किया गया था, जिस दौरान भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने जीडीपी ग्रोथ के भी अनुमान के बारे में जानकारी दी. गवर्नर शक्तिकांत दास के मुताबिक, इस वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 6.3 फीसदी होने की संभावना है. इसके अलावा वित्त वर्ष 22-23 में रियल जीडीपी ग्रोथ 4.6 फीसदी रहने की संभावना बताई गई है.
FY24 Q1 में कितनी रहेगी GDP
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास का कहना है कि आज भी भारत की जीडीपी ग्रोथ सबसे बेहतर है. उन्होंने मॉनेटरी पॉलिसी के ऐलान के दौरान जानकारी दी कि वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में रियल जीडीपी ग्रोथ 4.6 फीसदी रहने की संभावना है और वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 7.2 फीसदी रहने की संभावना है.
भारत का #GDP ग्रोथ आज भी सबसे बेहतर: #ShaktikantaDas,#RBI Governor#MonetaryPolicy pic.twitter.com/PJ8zNRY6xD
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 30, 2022
FY23 में कैसी रहेगी मांग
आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि वित्त वर्ष 23 की दूसरी छमाही में मांग बेहतर रहेगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बाजार में पर्याप्त लिक्विडिटी है. सरकारी खर्च के बढ़ने से लिक्विडिटी में सुधार देखने को मिल सकता है. वहीं त्योहारों की वजह से मांग में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. इसके अलावा आरबीआई गवर्नर ने कहा कि ग्रामीण मांग में सुधार जारी है.
FY24 के Q1 में महंगाई दर 5% संभव
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
इसके अलावा आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने अपने बयान में ये भी कहा कि वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में महंगाई दर 5 फीसदी रह सकती है. इसके अलावा मॉनसून के देरी से लौटने के कारण सब्जियों की कीमतों पर असर देखने को मिल सकता है, जो कि आम लोगों के लिए बड़ी खबर होगी.
5.90% तक पहुंची रेपो रेट
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार (30 सितंबर 2022) को बाई-मंथली मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान किया. इस बढ़ोतरी के बाद रेपो रेट बढ़कर 5.90 फीसदी हो गया है. जोकि तीन साल में सबसे ज्यादा है. महंगाई पर काबू पाने के लिए रिजर्व बैंक ने एक बार फिर कर्ज महंगा करने का फैसला किया है. मई 2022 से अबतक रिजर्व बैंक रेपो रेट में 190 बेसिस प्वाइंट (1.90 फीसदी) का इजाफा कर चुका है.
11:15 AM IST