RBI क्रेडिट पॉलिसी की बड़ी बातें : जानिए शक्तिकांता दास ने क्या कहा
वित्त वर्ष 2020 के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी पहली मौद्रिक नीति में रेपो रेट में बड़ा बदलाव किया है. हालांकि ग्रोथ रेट अनुमान को घटा दिया हैै.
7.2% रह सकती है देश की विकास दर, RBI ने मौद्रिक नीति में किया ऐलान. (फाइल फोटो : Reuters)
7.2% रह सकती है देश की विकास दर, RBI ने मौद्रिक नीति में किया ऐलान. (फाइल फोटो : Reuters)
वित्त वर्ष 2020 के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी पहली मौद्रिक नीति में रेपो रेट में बड़ा बदलाव किया है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांता दास ने गुरुवार को केंद्रीय बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक के बाद ऐलान किया कि रेपो रेट में एक चौथाई फीसदी की कमी की गई है. इससे सभी तरह के कर्ज के सस्ता होने की उम्मीद है. समिति के 6 में से 4 सदस्यों ने रेपो रेट में कटौती के पक्ष में वोट किया. केवल 2 सदस्य रेपो रेट को स्थिर रखने के पक्ष में थे.
रेपो रेट 6 फीसदी
इस कटौती के बाद रेपो रेट में 6 फीसदी पर आ गया है. रिवर्स रेपो रेट भी घटकर 5.75 फीसदी पर आ गया है. कैश रिजर्व रेशियो (CRR) में केंद्रीय बैंक ने कोई बदलाव नहीं किया है. यह 4% पर बरकरार रखा गया है.
GDP प्रोजेक्शन 7.2 फीसदी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा कि 2019-20 के लिए GDP प्रोजेक्शन 7.2 फीसदी रखा गया है. हालांकि पहले यह प्रोजेक्शन 7.4 फीसदी था. दास ने कहा कि जनवरी और फरवरी में एक्सपोर्ट ग्रोथ कमजोर रही है. जबकि, गैर ऑयल गोल्ड आयात गिरा है. देश की आर्थिक विकास दर को मजबूत करने की जरूरत है. इसके लिए निजी निवेश के अवसर को बढ़ाना होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
महंगाई दर
केंद्रीय बैंक ने जनवरी-मार्च 2020 के लिए खुदरा महंगाई दर को 3.8 फीसदी रहने का अनुमान जताया है. दास ने कहा कि अगर अनाज और ईंधन की कीमतें चढ़ने लगती हैं तो इससे अनुमान को झटका लगेगा.
दास ने कहा कि अनाज की कीमतों में कमी आने से फरवरी में वार्षिक उपभोक्ता महंगाई 2.57% पर रही थी. 1 दिन पहले पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री अरविंद विरमानी ने कहा था कि देश में फिलहाल वास्तविक ब्याज दर काफी ऊंची है.
01:49 PM IST