RBI ने लॉन्च किया 20 रुपए का नया नोट, जानिए क्या होंगे सेफ्टी फीचर्स
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) 20 रुपए के डिनोमिनेटशन में नया नोट जारी कर रहा है. इसे महात्मा गांधी न्यू सीरीज में जारी किया गया है. इस पर रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांता दास के दस्तख्त हैं.
20 रुपए के पुराने नोट इस नए नोट के जारी होने से अवैध नहीं होंगे. (RBI वेबसाइट से)
20 रुपए के पुराने नोट इस नए नोट के जारी होने से अवैध नहीं होंगे. (RBI वेबसाइट से)
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) 20 रुपए के डिनोमिनेटशन में नया नोट जारी कर रहा है. इसे महात्मा गांधी न्यू सीरीज में जारी किया गया है. इस पर रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांता दास के दस्तख्त हैं. नोट के रिवर्स पर एलोर केव का प्रिंट है, जो देश की संस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करता है. नोट का रंग ग्रीनीश यलो है. इस पर दूसरे डिजाइन डालकर इसे आकर्षक दिखाने का प्रयास किया गया है.
ये जोड़े सेफ्टी फीचर
रिजर्व बैंक ने अपने प्रेस नोट में कहा है कि 20 रुपए के पुराने नोट इस नए नोट के जारी होने से अवैध नहीं होंगे. वह भी प्रचलन में रहेंगे. इसमें देवनागरी में २० रुपए लिखा हुआ है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर सेंटर में दी गई है.
RBI Introduces ₹ 20 banknote in Mahatma Gandhi (New) Serieshttps://t.co/tKLdWR4Yuo
— ReserveBankOfIndia (@RBI) April 26, 2019
और क्या-क्या फीचर
नोट पर माइक्रो लेटर में RBI, भारत, INDIA और 20 लिखा हुआ है. सिक्योरिटी थ्रेड पर भी भारत और RBI दर्ज है. अशोक स्तंभ नोट के अगले हिस्से में दिया गया है. नोट के पिछले हिस्से में छपाई वर्ष छपा है. साथ ही स्वच्छ भारत का लोगो भी है. इस नोट का आकार 62 एमएम * 129 एमएम है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
200 और 500 के नए नोट
इससे पहले खबर आई थी कि RBI 200 और 500 रुपए के नए नोट जारी करने की तैयारी में है. केंद्रीय बैंक ने ट्वीट में कहा था कि नए नोटों को महात्मा गांधी (न्यू) सीरीज के तहत पेश किया जाएगा. इनमें बदलाव यह होगा कि नोटों पर आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांता दास के हस्ताक्षर होंगे.
Issue of ₹ 500 Denomination Banknotes in Mahatma Gandhi (New) Series bearing the signature of Shri Shaktikanta...https://t.co/Qj2rTFvUIr
— ReserveBankOfIndia (@RBI) April 23, 2019
केंद्रीय बैंक ने कहा कि नए नोटों के आने से सिस्टम में चल रहे पुराने नोट अवैध नहीं होंगे.
05:07 PM IST