RBI का बड़ा बयान- 30 सितंबर के बाद आगे क्या करना है देखा जाएगा, एक्सचेंज के लिए पर्याप्त समय
RBI Governor Shaktikanta Das on ₹2000 Note: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांता दास ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि बैंकों में 2000 रुपए के गुलाबी नोट को जमा करने या एक्सचेंज करने की समयसीमा 30 सितंबर दी गई है.
RBI Governor Shaktikanta Das on ₹2000 Note: भारतीय रिजर्व बैकं के गवर्नर शक्तिकांता दास (Shaktikanta Das) ने 2000 रुपए के नोट को लेकर बड़ा बयान जारी किया है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांता दास ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि बैंकों में 2000 रुपए के गुलाबी नोट को जमा करने या एक्सचेंज करने की समयसीमा 30 सितंबर दी गई है. शक्तिकांता दास ने आगे कहा कि 30 सितंबर के बाद आगे क्या करना है, ये देखा जाएगा. हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई है कि 30 सितंबर मार्केट में जितने भी 2000 रुपए के नोट हैं उनकी वापसी हो जाएगी. शक्तिकांता दास ने ये भी कहा कि 30 सितंबर की मियाद को इसलिए रखा गया है ताकि लोग इस गंभीरता से लें.
RBI गवर्नर शक्तिकांता दास का बयान
आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शक्तिकांता दास ने कहा कि RBI ने क्लीन नोट पॉलिसी के तहत ही ये कदम उठाया है. उन्होंने आगे कहा कि RBI का फैसला करेंसी मैनेजमेंट के तहत लिया गया है और 30 सितंबर के बाद भी 2000 का नोट लीगल टेंडर के तौर पर बना रहेगा. बाजार में दूसरे वैल्यू के नोट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.
₹2000 के नोट पर RBI गवर्नर शक्तिकांता दास का बयान - 2000 का नोट जारी करने का उद्देश्य पूरा हुआ@RBI @DasShaktikanta #Rs2000CurrencyNote
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 22, 2023
📺LIVE - https://t.co/lER0DNdiF4 pic.twitter.com/H30K9EMa74
इसके अलावा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने भी कहा कि 2000 का नोट जारी करने का उद्देश्य पूरा हुआ. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांता दास ने ये भी कहा कि लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. बाजार में पर्याप्त मात्रा में दूसरे वैल्यू के नोट उपलब्ध हैं.
इकोनॉमी पर खासा असर नहीं- RBI
TRENDING NOW
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांता दास ने ये भी कहा कि देश की इकोनॉमी पर इसका मार्जिनल इम्पैक्ट पड़ेगा. इस कदम से पहले अनौपचारिक सर्वे किया गया था, जिसमें पता चला कि ट्रांजैक्शन के लिए मुश्किल से ही 2000 रुपए के नोट का इस्तेमाल किया जाता था.
ये भी पढ़ें: 2000 के नोट वापसी को कैसे देखेगा मार्केट, अनिल सिंघवी बोले- इन सेक्टर्स को मिलेगा फायदा और यहां होगा नुकसान
RBI का सभी बैंकों को निर्देश
आरबीआई ने 2000 रुपए के नोट को लेकर बैंकों को भी निर्देश जारी किए. आरबीआई ने कहा कि रोजाना जमा हो रहे 2000 रुपए के नोट का डाटा मेंटेन रखें और बैंक 2000 रुपए के नोट के एक्सचेंज का डाटा भी मेंटेन रखें. इसके अलावा गर्मी को देखते हुए ग्राहकों के लिए विशेष व्यवस्था की जाए और नोट जमा कराने आए ग्राहकों की मूलभूत सुविधा का ख्याल रखा जाए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:18 PM IST