UP Lok Sabha Election 2024: पहले चरण में यूपी की इन 8 सीटों पर होंगे चुनाव, इस सीट पर टिकी हैं सभी की नजरें
उत्तर प्रदेश को लेकर कहा जाता है कि दिल्ली जाने का रास्ता इसी राज्य से होकर गुजरता है. यूपी में सात चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण में 8 सीटों पर चुनाव किए जाएंगे, जिसके लिए नॉमिनेशन प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी. जानिए किन सीटों पर पहले चरण में चुनाव होंगे और पीलीभीत सीट की इतनी चर्चा क्यों है.
UP Lok Sabha Election 2024 Nomination: पहले चरण में जिन सीटों के लिए लोकसभा चुनाव होने हैं, वहां के लिए आज से नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हो रही है. ऐसे में सभी की नजरें उत्तर प्रदेश पर टिकी हुई हैं. 80 लोकसभा वाले उत्तर प्रदेश को लेकर कहा जाता है कि दिल्ली जाने का रास्ता इसी राज्य से होकर गुजरता है. यूपी में सात चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण में 8 सीटों पर चुनाव किए जाएंगे, जिसके लिए नॉमिनेशन प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी. 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. यूपी की जिन 8 सीटों पर पहले चरण में वोटिंग होनी है, उनमें से सबसे ज्यादा पीलीभीत पर लोगों की नजरें टिकी हैं. आइए आपको बताते हैं कि पहले चरण में उत्तर प्रदेश में कहां कहां वोटिंग होगी और पीलीभीत को इतना खास क्यों माना जा रहा है.
यूपी के इन आठ सीटों पर पहले चरण में होंगे चुनाव
यूपी में पहले चरण में जिन सीटों पर चुनाव होने हैं, वो सभी पश्चिमी यूपी के हैं. पहले चरण में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में वोटिंग होगी. आज से नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू होगी. नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 मार्च तय की गई है. 25 मार्च को होली के चलते अवकाश रहेगा और नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जा सकेंगे. 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 30 मार्च तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे.
पीलीभीत पर टिकी हैं सभी की नजरें
पहले चरण में यूपी की जिन आठ सीटों पर चुनाव होने हैं, उनमें से सबसे ज्यादा चर्चा में पीलीभीत सीट है. यहां से मेनका गांधी के बेटे वरुण गांधी लोकसभा सांसद हैं. वरुण गांधी की गिनती कभी भाजपा के फायरब्रांड नेताओं में होती थी. लेकिन पिछले कुछ समय से उनके तेवर बदले हुए हैं और वो अपनी ही पार्टी में घिरते नजर आ रहे हैं. वरुण गांधी कई बार अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़े करते हुए और उससे सवाल करते नजर आए हैं. बीजेपी ने यूपी की 51 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है, लेकिन पार्टी ने पीलीभीत को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी इस बार वरुण गांधी को टिकट देती है या नहीं और अगर वरुण गांधी को टिकट नहीं मिला, तो पीलीभीत से कौन इस बार उम्मीदवार होगा.
आठ सीटों पर पिछले चुनाव में कौन जीता
- सहारनपुर से BSP के हाजी फैजुर्रहमान
- कैराना से BJP के प्रदीप कुमार
- मुजफ्फरनगर से BJP के संजीव कुमार बालियान
- बिजनौर से BSP के मूलक नागर
- नगीना से BSP के गिरीश चंद्र
- मुरादाबाद से SP के डॉ. टी एस हसन
- रामपुर से SP के मोहम्मद आजम खान
- पीलीभीत से BJP के वरुण गांधी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हालांकि इन सबके बीच एक चीज गौर फरमाने वाली है कि पिछली बार बसपा, सपा और रालोद ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, इसलिए 8 में से 5 सीटें उनके पास थीं. लेकिन इस बार रालोद भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. वहीं सपा और कांग्रेस साथ हैं और बसपा ने अलग से चुनाव लड़ने की घोषणा की है. ऐसे में इस बार इन 8 सीटों के समीकरण अलग भी हो सकते हैं.
09:31 AM IST