मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा को भारी बढ़त, 11 राउंड की वोटिंग के बाद 31,093 वोटों से आगे चंद्रभानु पासवान
Milkipur By Elections 2025: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की मतगणना जारी है. 30 में से 11 राउंड की वोटिंग के बाद भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट चंद्रभानु पासवान भारी मार्जिन से आगे चल रहे हैं.
)
Milkipur By Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के साथ-साथ यूपी के अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव की मतगणना जारी है. मिल्कीपुर विधानसभा उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट चंद्रभानु पासवान समाजवादी पार्टी के नेता अजीत प्रसाद से बड़े मार्जिन से आगे चल रहे हैं. इलेक्शन कमिशन की वेबसाइट के मुताबिक 11 राउंड की काउंटिंग के बाद चंद्रभानु पासवान 31093 वोटों से आगे हैं. वहीं, इस सीट पर कुल 30 राउंड्स की काउंटिंग होगी. आपको बता दें कि अजीत प्रसाद फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे हैं.
Milkipur By Elections 2025: चंद्रभानु पासवान को मिले हैं 58327 वोट
चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार 11वें दौर की मतगणना के बाद चंद्रभानु पासवान को 58327 मत मिले, जबकि अजीत प्रसाद को 27234 वोट मिले हैं. मिल्कीपुर विधानसभा सीट, अवधेश प्रसाद के पिछले साल लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट से निर्वाचित होने के बाद विधानसभा से इस्तीफा देने की वजह से खत्म हुई है, इसीलिए उपचुनाव जरूरी हो गए हैं. सपा जहां सीट बरकरार रखने की कोशिश कर रही है, वहीं भाजपा इस चुनाव को फैजाबाद लोकसभा सीट पर अपनी हार का बदला लेने के अवसर के रूप में देख रही है.
Milkipur By Elections 2025: मिल्कीपुर सीट में भाजपा को मिली थी हार
साल 2022 के प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा मिल्कीपुर के रूप में अयोध्या जिले की एकमात्र सीट हारी थी. इससे पहले, सुबह भाजपा के चंद्रभानु पासवान ने मंदिर में पूजा-अर्चना की. पासवान ने ‘पीटीआई-वीडियोज’ से बातचीत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया. उन्होंने अपने समर्थकों के प्रति भी आभार जताया. पासवान ने कहा, "भाजपा सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों और योजनाओं को हमने लोगों तक पहुंचाया और मिल्कीपुर के लोगों ने इसका समर्थन किया."
Milkipur By Elections 2025: 65 फीसदी से ज्यादा मतदान प्रतिशत
TRENDING NOW
मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए बुधवार को हुए उपचुनाव में कुल 3.71 लाख मतदाताओं में से 65 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था जो 2022 के विधानसभा चुनाव में दर्ज मतदान से अधिक है. इस सीट पर कुल 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला सपा के अजीत प्रसाद और भाजपा के चंद्रभानु पासवान के बीच माना जा रहा है. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) यह उपचुनाव नहीं लड़ रही है, वहीं कांग्रेस इस सीट पर अपनी गठबंधन सहयोगी सपा का समर्थन कर रही है. आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने भी इस सीट से अपना उम्मीदवार उतारा है.
12:07 PM IST