मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के आगे सपा चित्त,चंद्रभानु पासवान 61 हजार से अधिक मतों से जीते
Milkipur By Elections Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल की है. भाजपा के चंद्रभानु पासवान ने सपा के अजीत प्रसाद को हराया है.
)
Milkipur By Elections Result 2025: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चंद्रभानु पासवान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी अजीत प्रसाद को 61,710 मतों के अंतर से हराया. इस सीट पर 30 राउंड की काउंटिंग हुई थी. चंद्रभानु पासवान ने पहले राउंड से ही इस सीट पर बढ़त हासिल की थी. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उपचुनाव नहीं लड़ा जबकि कांग्रेस इस सीट पर गठबंधन सहयोगी सपा का समर्थन कर रही थी.
चंद्रभानु पासवान को मिले 1.46 लाख वोट, अजीत प्रसाद को 84,687 वोट
निर्वाचन आयोग के अनुसार, चंद्रभानु पासवान को 1,46,397 वोट मिले जबकि अजीत प्रसाद को 84,687 वोट मिले हैं. आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के संतोष कुमार 5,459 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे. पिछले साल लोकसभा चुनाव में अवधेश प्रसाद के फैजाबाद सीट से निर्वाचित होने के बाद मिल्कीपुर विधानसभा सीट रिक्त हुई है, जिस कारण उपचुनाव कराया गया. सपा ने उनके बेटे अजीत प्रसाद को उपचुनाव में उतारा था जबकि भाजपा ने पार्टी कार्यकर्ता पासवान को चुना था, दोनों पासी समुदाय से हैं.
योगी आदित्यनाथ ने कहा- 'झूठ की राजनीति पर लगा पूर्ण विराम'
मिल्कीपुर उपचुनाव के नतीजों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी के अंदर अयोध्या जनपद की मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव ने समाजवादी पार्टी के परिवारवाद और झूठ की राजनीति को पूर्ण विराम देते हुए डबल इंजन सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन के मॉडल को अंगीकार किया है. जनता ने स्पष्ट किया है कि भले ही अपने स्वार्थ के लिए सपा पार्टी झूठ का कितना ही सहारा क्यों ले ले, कितना बड़ा प्रोपगेंडा क्यों न करे, लेकिन जनता उन्हें पूरी तरह से तत्परता से सबक सिखाने के लिए काम कर रही है.
अखिलेश यादव ने कहा- 'विधानसभा चुनाव में नहीं चलेगी ये धांधली'
TRENDING NOW
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने X पर लिखा, "पीडीए की बढ़ती शक्ति का सामना भाजपा वोट के बल पर नहीं कर सकती है, इसलिए वो चुनावी तंत्र का दुरुपयोग करके जीतने की कोशिश करती है. ऐसी चुनावी धांधली करने के लिए जिस स्तर पर अधिकारियों की हेराफेरी करनी होती है, वो एक विधानसभा में तो भले किसी तरह संभव है, लेकिन 403 विधानसभाओं में ये 'चार सौ बीसी' नहीं चलेगी. इस बात को भाजपा वाले भी जानते हैं, इसीलिए भाजपाइयों ने मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला था. पीडीए, मतलब 90 प्रतिशत जनता ने खुद अपनी आंखों से ये धांधली देखी है."
06:01 PM IST