Lok Sabha Election Winners 2024: सबसे बड़ा 'विनर' कौन? बना डाला जीत के अंतर का नया रिकॉर्ड, देखें वोट का मार्जिन
Lok Sabha Election Winners 2024: अमित शाह, पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम बड़े नेताओं की जीत घोषित हो चुकी है. अब सवाल सबसे बड़ी जीत का है. आखिर किस नेता को सबसे बड़ी जीत मिली है. यहां जानिए सबसे बड़ी जीत किस नेता को मिली है.
The biggest win in Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने लगे हैं. 543 सीटों में से कई सीटों पर प्रत्याशियों की जीत घोषित हो चुकी है. चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने विजेताओं की लिस्ट जारी की है. लिस्ट के मुताबिक अमित शाह, पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम बड़े नेताओं की जीत घोषित हो चुकी है. अब सवाल सबसे बड़ी जीत का है. आखिर किस नेता को सबसे बड़ी जीत मिली है. आइए आपको बताते हैं चुनाव आयोग द्वारा जारी लिस्ट में अब तक सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाला नेता कौन है.
शंकर लालवानी (Shankar Lalwani)
चुनाव आयोग द्वारा जारी विजेताओं की लिस्ट के मुताबिक अब तक सबसे बड़ी जीत दर्ज कराने वाले राजनेता शंकर लालवानी हैं. शंकर लालवानी ने भाजपा के टिकट पर इंदौर सीट पर चुनाव लड़ा था. शंकर लालवानी रिकॉर्ड जीत हासिल की है भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी ने 12 लाख 26 हजार 751 वोट हासिल किए हैं. उन्होंने तमाम बड़े नेताओं को इस मामले में काफी पीछे छोड़ दिया है. शंकर लालवानी की जीत को देश की सबसे बड़ी जीत माना जा रहा है. जीत का अंतर 11,75,092 है.
शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan)
दूसरी सबसे बड़ी जीत शिवराज सिंह चौहान की मानी जा रही है. उन्होंने विदिशा लोकसभा सीट से धमाकेदार जीत हासिल की है. शिवराज ने कांग्रेस के प्रतिद्वंद्वी प्रताप भानु शर्मा को 8 लाख से ज्यादा वोटों से हराया है.
अमित शाह (Amit Shah)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अमित शाह ने भी बंपर जीत हासिल की है. अमित शाह ने गांधीनगर सीट से चुनाव लड़ा था. इस सीट पर अमित शाह ने कुल 10,10,972 वोट हासिल किए. जीत का अंतर 7,44,716 वोट का रहा. जो काफी बड़ा अंतर है. उन्होंने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में अमित शाह ने 5 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी. इससे पहले गांधीनगर सीट से आडवाणी ने 4.83 लाख वोट से जीत दर्ज की थी.
ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia)
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ऐतिहासिक जीत दर्ज कराई है. गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 9,23,302 वोट हासिल किए. उनकी जीत का अंतर 5,40,929 वोट का रहा.
राहुल गांधी (Rahul Gandhi)
अब तक जारी हुई विजेताओं की लिस्ट में कांग्रेस पार्टी से सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाले नेता राहुल गांधी हैं. राहुल गांधी ने वायनाड और रायबरेली सीट से चुनाव लड़ा था. राहुल गांधी ने वायनाड सीट से कुल 6,47,445 वोट हासिल किए हैं. जीत का अंतर 3,64,422 वोटों का है.
06:32 PM IST