Lok Sabha Election Result 2024: बीजेपी के बड़े नेता भी इन सीटों पर नहीं दिखा पाए अपना दम, करना पड़ा हार का सामना
Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव में बीजेपी को काफी नुकसान हुआ है. भाजपा को कुल 240 सीटों पर सिमट गई है और मैजोरिटी से काफी दूर है. यहां जानिए उन बड़े बीजेपी नेताओं के बारे में जिन्हें चुनाव में बड़ी हार मिली है.
Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. इन चुनावों में बीजेपी को काफी नुकसान हुआ है. NDA को 292 सीटें मिली हैं, जो बहुमत का आंकड़ा पार कर गई हैं. लेकिन भाजपा को कुल 240 सीटों पर सिमट गई है और मैजोरिटी से काफी दूर है. आइए आपको बताते हैं देश के किन हिस्सों में बीजेपी के बड़े नेता मात खा गए.
इन सीटों पर हारे बीजेपी के दिग्गज
अमेठी सीट: यूपी की ये सीट सबसे ज्यादा चर्चा में रही. यहां बीजेपी की बहुत बड़ी नेता स्मृति ईरानी को हार का सामना करना पड़ा. वो कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा से हार गईं. जबकि इसी सीट पर 2019 में स्मृति ने राहुल गांधी को हराया था.
तिरुवनंतपुरम सीट: केरल की त्रिशूर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार और अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी ने कमल जरूर खिलाया, लेकिन केरल की तिरुवनंतपुरम सीट पर राजीव चंद्रशेखर को कांग्रेस के शशि थरूर से हार मिली. वे 16,077 से ज्यादा वोटों से हार गए.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
खूंटी सीट: अर्जुन मुंडा झारखंड की इस सीट से हार गए. उन्हें 1.4 लाख वोटों से हार मिली.
मुजफ्फरनगर सीट: ये सीट भी समाजवादी पार्टी के हाथ में गई. बीजेपी के संजीव बालियान को सपा के हरेंद्र सिंह मलिक ने 24,000 से अधिक मतों से हराया है.
खीरी सीट: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को समाजवादी पार्टी के उत्कर्ष वर्मा ने हराया है.
बाड़मेर सीट: राजस्थान की इस सीट पर बीजेपी के कैलाश चौधरी को हार मिली है. वे इस सीट पर तीसरे स्थान पर रहे.
बांकुरा सीट: पश्चिम बंगाल की बांकुरा सीट पर टीएमसी को जीत हासिल हुई है. बीजेपी के सुभाष सरकार तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार अरूप चक्रवर्ती से 32,778 वोटों के अंतर से हारे.
नीलगिरी सीट: एल मुरुगन को तमिलनाडु के नीलगिरी में डीएमके के ए राजा के हाथों 2,40,585 लाख वोटों से हार मिली.
मोहनलालगंज सीट: भारतीय जनता पार्टी के नेता कौशल किशोर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आर.के. से हार गए.
कूचबिहार सीट: इस सीट पर बीजेपी के निसिथ प्रमाणिक को कूच बिहार सीट पर हार मिली. वह टीएमसी उम्मीदवार के हाथों 39 हजार वोटों से हारे.
चंदौली सीट: बीजेपी के महेंद्र नाथ पांडे चंदौली सीट से चुनाव लड़े और सपा के बीरेंद्र सिंह से हार गए. उन्हें 21,565 वोटों से शिकस्त मिली.
बीदर सीट: बीजपी के भगवंत खूबा को बीदर में कर्नाटक के मंत्री ईश्वर खंड्रे के बेटे सागर खंड्रे ने हराया.
भिवंडी लोकसभा सीट: महाराष्ट्र के भिवंडी सीट से कपिल पाटिल को एनसीपी के सुरेश गोपीनाथ म्हात्रे ने हराया.
जालना सीट: बीजेपी नेता रावसाहेब दानवे को जालना सीट पर कांग्रेस के कल्याण वैजनाथ राव काले ने 109,958 वोटों के अंतर से हरा दिया.
डिंडोरी सीट: भारती पवार को एनसीपी के भास्कर भगारे ने 1,13,199 वोटों से हराकर जीत हासिल की.
02:51 PM IST