Delhi Election 2025: सीएम आतिशी पीछे-रमेश बिधूड़ी आगे, केजरीवाल को प्रवेश वर्मा से कड़ी टक्कर, जानें VIP सीट का पूरा हाल
Delhi Election 2025 Results: चुनाव आयोग के ताजा रुझानों के मुताबिक 'आप' प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल और भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. चौथे राउंड की गिनती में केजरीवाल मात्र 223 वोट की बढ़त बनाए हुए हैं.
)
Delhi Election 2025 Results: नई दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है. कई हॉट सीटों के शुरुआती रुझान भी लोगों को चौंका रहे हैं. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी विधानसभा सीट से 1,000 से भी अधिक वोटों से पीछे चल रही हैं. जबकि अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से मामूली अंतर से बढ़त बनाए हुए हैं.
नई दिल्ली सीट पर कड़ा मुकाबला
नई दिल्ली सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय बताया जा रहा था. यहां से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, भारतीय जनता पार्टी के प्रवेश वर्मा हैं और कांग्रेस के संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा गया.
चुनाव आयोग के ताजा रुझानों के मुताबिक 'आप' प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल और भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. चौथे राउंड की गिनती में केजरीवाल मात्र 223 वोट की बढ़त बनाए हुए हैं. केजरीवाल को 7949 वोट मिले हैं, जबकि प्रवेश वर्मा को 7726 वोट मिले हैं. वहीं, कांग्रेस के संदीप दीक्षित करीब 1351 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
कालकाजी से आतिशी पीछे
TRENDING NOW
दिल्ली की दूसरी सबसे बड़ी हॉट सीट कालकाजी की है. आम आदमी पार्टी ने कालकाजी विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री आतिशी को टिकट दिया, वहीं भाजपा ने दिग्गज नेता रमेश बिधूड़ी को अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने अलका लांबा को मैदान में उतारा है.
चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के मुताबिक दिल्ली की सीएम आतिशी तीन राउंड में 1039 वोटों से पीछे चल रही हैं. उनको 11,455 मत प्राप्त हुए हैं. वहीं, भाजपा के रमेश बिधूड़ी ने 12,494 मत प्राप्त किए. जबकि कांग्रेस की अलका लांबा ने 1134 वोट हासिल किए.
रुझानों में BJP को बहुमत
बता दें कि चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत के लिए जरूरी आंकड़े से ऊपर जाते हुए दिख रही है. भाजपा 42 और 28 सीटों पर आगे चल रही है.
11:10 AM IST