Delhi Election 2025: BJP मुख्यालय में पीएम मोदी का संबोधन, बोले- राजनीति में शॉर्टकट और फरेब के लिए कोई जगह नहीं
Delhi Election Results 2025: पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली के लोग आज उत्साह से भरे हुए हैं. उन्हें आज राहत मिली है क्योंकि दिल्ली अब आप-दा से मुक्त हो गई है.
)
Delhi Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करके भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. उनकी इस खुशी में भागीदार बनने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार शाम भाजपा मुख्यालय पहुंचे. उन्होंने यमुना मैया की जय का उद्घोष करते हुए अपने संबोधन की शुरुआत की.
दिल्ली अब 'आप-दा' से मुक्त हो गई
पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली के लोग आज उत्साह से भरे हुए हैं. उन्हें आज राहत मिली है क्योंकि दिल्ली अब आप-दा से मुक्त हो गई है. मैंने दिल्लीवासियों को एक पत्र भेजा था, जिसमें मैंने उनसे आग्रह किया था कि वे 21वीं सदी में भाजपा को उनकी सेवा करने का मौका दें और दिल्ली को भारत की विकसित राजधानी बनाएं.
ये भी पढ़ें- Delhi Election 2025: हरियाणा, महाराष्ट्र और अब दिल्ली, लोकसभा चुनाव के बाद PM Modi की अगुवाई में BJP की बेहतरीन वापसी
राजनीति में शॉर्टकट के लिए, झूठ और फरेब के लिए कोई जगह नहीं
TRENDING NOW
उन्होंने कहा, मैं दिल्ली के लोगों का आभार व्यक्त करता हूं. दिल्ली ने हमें बहुत प्यार दिया है. मैं एक बार फिर दिल्ली के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि हम इस प्यार को विकास के रूप में कई गुना बढ़ाकर लौटाएंगे. आज दिल्ली की जनता ने साफ कर दिया है कि दिल्ली की असली मालिक सिर्फ और सिर्फ दिल्ली की जनता है. दिल्ली के इस जनादेश से यह भी स्पष्ट है कि राजनीति में शॉर्टकट के लिए, झूठ और फरेब के लिए कोई जगह नहीं है.
डबल इंजन सरकार शहर के विकास को दोगुनी गति से आगे बढ़ाएगी
पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली के लोगों का प्यार और विश्वास उनके ऊपर कर्ज है. अब दिल्ली की डबल इंजन सरकार शहर के विकास को दोगुनी गति से आगे बढ़ाएगी. आज दिल्ली की जनता ने यह स्पष्ट कर दिया है कि दिल्ली के असली और एकमात्र मालिक यहां के नागरिक ही हैं. दिल्ली को एक दशक की आप-दा से मुक्ति मिल गई है. दिल्ली का जनादेश स्पष्ट और सकारात्मक है. आज विकास की जीत हुई है और दिखावा, अराजकता, अहंकार की पराजय हुई है.
उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत और समर्पण ने इस जीत की शोभा बढ़ा दी है. वे (आप के नेता) अहंकारी थे, सोचते थे कि दिल्ली पर उनका स्वामित्व है, लेकिन अब उन्हें सच्चाई का सामना करना पड़ा है. दिल्ली का जनादेश यह स्पष्ट करता है कि राजनीति में झूठ या सत्ता के शॉर्टकट के लिए कोई जगह नहीं है. जनता ने शॉर्टकट की राजनीति को नकार दिया है.
पूरी तरह से दिल्ली की सेवा करने की लालसा
उन्होंने कहा, लोकसभा चुनावों में दिल्ली ने मुझे कभी निराश नहीं किया, चाहे वह 2014 हो, 2019 हो, या 2024 हो. तीनों चुनावों में दिल्ली ने सभी सात सीटों पर भाजपा को जीत दिलाई. तीन बार लोकसभा में जीत हासिल करने के बाद मैं अभी भी देश भर और दिल्ली में भाजपा कार्यकर्ताओं के दिलों में एक लालसा महसूस कर सकता हूं, पूरी तरह से दिल्ली की सेवा करने की लालसा. आज दिल्ली ने हमारा अनुरोध स्वीकार कर लिया है. 21वीं सदी में जन्मी युवा पीढ़ी पहली बार दिल्ली में भाजपा का शासन देखेगी.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज के नतीजे दिखाते हैं कि देश को बीजेपी की डबल इंजन सरकार पर कितना भरोसा है. लोकसभा चुनाव में जीत के बाद हमने हरियाणा में एक अभूतपूर्व रिकॉर्ड बनाया, इसके बाद महाराष्ट्र में एक नया मील का पत्थर स्थापित किया. अब दिल्ली में इतिहास बन गया है. दिल्ली का कोई भी क्षेत्र या वर्ग ऐसा नहीं है जहां कमल न खिला हो. सभी भाषाई पृष्ठभूमि और राज्यों के लोगों ने दिल्ली में भाजपा के कमल के निशान के लिए वोट किया है.
उन्होंने कहा कि वह स्वयं पूर्वाचल से सांसद हैं और पूर्वाचल के लोगों के साथ उनका रिश्ता बहुत गहरे जुड़ाव वाला है. पूर्वांचल के लोगों ने प्यार, विश्वास और नई ऊर्जा से इस रिश्ते को मजबूत किया है.
07:59 PM IST