इस मुस्लिम बहुल सीट में पहली बार खिला कमल, 17578 वोट से हासिल की जीत, ताहिर हुसैन ने बिगाड़ा आप का खेल
Delhi Assembly Election, Mustafabad Seat: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिल गया है. वहीं, मुस्लिम बहुल विधानसभा मुस्तफाबाद पर पहली बार भाजपा ने जीत हासिल की है.
)
Delhi Assembly Election, Mustafabad Seat: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा को बहुमत मिला, 70 में से 39 विधानसभा सीट पर जीत हासिल की. वहीं, नौ सीटों पर आगे चल रही है. दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के 17 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है और पांच सीटों पर आगे चल रही है. भारतीय जनता पार्टी ने पहली बार मुस्लिम बहुल इलाके मुस्तफाबाद में जीत दर्ज की है. भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट ने आप उम्मीदवार को 17578 वोटों से हराया है.
मोहन सिंह बिष्ट को मिले 85215 वोट, दूसरे नंबर पर AIMIM
मुस्तफाबाद विधानसभा सीट पर 20 राउंड की काउंटिंग के बाद भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट को 85215 वोट मिले हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी आदिल अहमद खान को 67637 वोट मिले हैं. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के कैंडिडेट और दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को 33474 वोट मिले हैं और वह तीसरे नंबर पर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस पार्टी के कैंडिडेट अली मेहंदी को 11763 वोट मिले हैं और वह चौथे नंबर पर रहे हैं.
मुस्तफाबाद सीट पर 39.5 फीसदी मुस्लिम मतदाता
मुस्तफाबाद सीट में लगभग 39.5 फीसदी मुस्लिम मतदाता है. ये उत्तर-पूर्व दिल्ली की सीट है. मोहन बिष्ट की बात करें तो वह इससे पहले 1998 से लेकर साल 2008 तक करावल नगर से विधायक रहे थे. साल 2015 में इस सीट पर कपिल मिश्रा ने उन्हें हराया था. साल 2020 चुनाव में वह फिर करावल नगर सीट से चुनाव जीते थे. हाांकि, इस बार कपिल मिश्रा को करावल नगर सीट से टिकट मिला और मोहन सिंह बिष्ट को मुस्तफाबाद से टिकट मिला.
अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज हारे चुनाव
TRENDING NOW
आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन भी चुनाव हार गए हैं. अरविंद केजरीवाल नयी दिल्ली सीट पर भाजपा के प्रवेश वर्मा से 4,089 मतों के अंतर से हार गए. पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट पर भाजपा के तरविंदर सिंह मारवाह से 675 मतों से हार गए. वहीं, सीएम अतिशी ने कालकाजी विधानसभा सीट से जीत हासिल की है.
05:14 PM IST