PM नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को जारी करेंगे नेशनल लॉजिस्टिक्स पॉलिसी, माल ढुलाई लागत में आएगी कमी
National Logistics Policy: सरकार ने वर्ष 2020 के बजट में घोषणा की थी कि वह नेशनल लॉजिस्टिक्स पॉलिसी लेकर आएगी. सरकार देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में लॉजिस्टिक लागत को 13-14% के मौजूदा अनुपात से नीचे लगाने पर जोर देती रही है.
National Logistics Policy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 17 सितंबर को अपने जन्मदिन पर देश भर में उत्पादों के निर्बाध आवागमन को बढ़ावा देने के लिए नेशनल लॉजिस्टिक्स पॉलिसी जारी करेंगे. उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने व्यापार बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करते हुए इसकी जानकारी दी. आपको बता दें कि सरकार ने वर्ष 2020 के बजट में घोषणा की थी कि वह नेशनल लॉजिस्टिक्स पॉलिसी लेकर आएगी.
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री शनिवार को देश की लॉजिस्टिक पॉलिसी पेश करने जा रहे हैं. इस पॉलिसी में प्रक्रियागत इंजीनियरिंग, डिजिटलीकरण और बहु-साधन परिवहन जैसे विभिन्न क्षेत्रों पर ध्यान दिए जाने की संभावना है. यह कदम इस लिहाज से अहम है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में घरेलू उत्पादों को प्रतिस्पर्द्धी बनाने में ऊंची लॉजिस्टिक लागत प्रतिकूल असर डालती है.
लॉजिस्टिक्स कॉस्ट घटाने पर जोर
सरकार ने वर्ष 2020 के बजट में घोषणा की थी कि वह नेशनल लॉजिस्टिक्स पॉलिसी लेकर आएगी. सरकार देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में लॉजिस्टिक लागत को 13-14% के मौजूदा अनुपात से नीचे लगाने पर जोर देती रही है. वाणिज्य मंत्रालय के मुताबिक, लॉजिस्टिक क्षेत्र काफी जटिल है जिसमें 20 से अधिक सरकारी एजेंसियां, 40 भागीदार सरकारी एजेंसियां और 37 निर्यात प्रोत्साहन परिषदें भी शामिल हैं. इसमें 200 जहाजरानी एजेंसियां, 36 लॉजिस्टिक सेवाएं, 129 अंतर्देशीय कंटेनर डिपो और बैंक एवं बीमा कंपनियां भी इसका हिस्सा हैं.
160 अरब डॉलर का है लॉजिस्टिक्स बिजनेस
TRENDING NOW
देश भर में 10 हजार से अधिक उत्पादों के लॉजिस्टिक कारोबार का आकार 160 अरब डॉलर है. इस क्षेत्र में 2.2 करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार मिला हुआ है. मंत्रालय ने कहा है कि इस क्षेत्र की हालत बेहतर होने से अप्रत्यक्ष लॉजिस्टिक लागत में 10% की कमी आएगी जिससे निर्यात में 5 से 8% की बढ़ोतरी होगी.
07:43 AM IST