RBI की मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान, महंगाई से लेकर तेल की कीमतों तक, यहां जानिए पॉलिसी की सबसे बड़ी बातें
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Aug 05, 2022 12:51 PM IST
भारतीय रिजर्व बैंक ने आज मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान कर दिया. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैठक के तीसरे दिन कई बड़ी बातें बताईं. गवर्नर की बातों में रेपो रेट, जीडीपी ग्रोथ, खाद्य तेल की कीमत, महंगाई जैसे कई बड़े मुद्दों पर अहम चीजें निकलकर सामने आईं, जो देश की अर्थव्यवस्था के लिए काफी महत्वपूर्ण है. आरबीआई ने इस बार फिर रेपो रेट में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. इसके अलावा केंद्रीय बैंक ने जीडीपी ग्रोथ रेट और महंगाई दर के अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया है. आइए जानते हैं, मॉनिटरी पॉलिसी की बड़ी बातें.
1/5
रेपो रेट में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने लगातार तीसरी बार रेपो रेट में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. आरबीआई ने इस बार रेपो रेट में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद ये अब 4.90 फीसदी से बढ़कर 5.40 फीसदी हो गई है. बता दें कि इससे पहले, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसी साल मई में रेपो रेट को 4 फीसदी से बढ़ाकर 4.40 फीसदी कर दिया था और फिर जून में रेपो रेट 4.40 फीसदी से बढ़ाकर 4.90 फीसदी कर दिया गया था.
2/5
जीडीपी ग्रोथ रेट के अनुमान में कोई बदलाव नहीं
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने जीडीपी के अनुमान में किसी भी तरह के बदलाव का अनुमान नहीं जताया है. आरबीआई ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को 7.2 फीसदी पर ही बरकरार रखा है. हालांकि, सेंट्रल बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए 16.2% ग्रोथ का अनुमान जताया है. इसके अलावा दूसरी तिमाही के लिए 6.2 फीसदी, तीसरी तिमाही के लिए 4.1% और चौथी तिमाही के लिए 4% ग्रोथ का अनुमान लगाया गया है.
TRENDING NOW
3/5
खाद्य तेल की कीमतों में अभी और हो सकती है गिरावट
खाने के तेल की कीमतों को लेकर आरबीआई ने ऐसी बात कही, जिससे देश के निम्न और मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी. रिजर्व बैंक ने कहा कि सप्लाई में तेजी आने की वजह से आने वाले समय में खाद्य तेल की कीमतों में अभी और गिरावट देखने को मिल सकती है. बताते चलें कि सरसों के तेल, सूरजमुखी के तेल समेत बाकी सभी खाद्य तेल की कीमतों में कई बार कटौती की जा चुकी है.
4/5