जीडीपी के प्रतिशत में फिस्कल डेफिसिट की तुलना की जाती है. अर्थव्यवस्था की स्थिरता के लिए फिस्कल डेफिसिट पर काबू रखना जरूरी होता है. आपके घर के बजट के लिए खर्चों पर कंट्रोल जरूरी है, ठीक वैसे ही इकोनॉमी में तेजी के लिए वित्तीय घाटे को काबू में रखना बेहद जरूरी है. अगर वित्तीय घाटा बढ़ता है तो सरकार और इकोनॉमी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. बजट को आसान भाषा में, आपके मतलब की बात के साथ लेकर आता है सीएनबीसी-आवाज़, 29 फरवरी को दिन भर रहिएगा हमारे साथ.