Petrol-Diesel Price: जारी हो गए पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए ताजा कीमत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड और ब्रेंट के भाव में उतार-चढ़ाव का माहौल है लेकिन इसके बाद भी घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर इसका कोई असर नहीं देखने को मिला है.
)
Petrol-Diesel Latest Price: पेट्रोल और डीजल की कीमत 23 जनवरी के लिए जारी कर दी गई हैं. 23 जनवरी को भी पेट्रोल और डीजल के भाव वही हैं और यहां कोई बदलाव नहीं किया गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड और ब्रेंट के भाव में उतार-चढ़ाव का माहौल है लेकिन इसके बाद भी घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर इसका कोई असर नहीं देखने को मिला है. हालांकि 23 जनवरी को भी पेट्रोल और डीजल के भाव एक समान हैं. यहां कोई बदलाव नहीं हुआ है.
जानें महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 94.72 87.62
मुंबई 103.44 89.97
कोलकाता 103.94 90.76
चेन्नई 100.85 92.44
बेंगलुरु 102.86 88.94
लखनऊ 94.65 87.76
नोएडा 94.87 88.01
गुरुग्राम 95.19 88.05
चंडीगढ़ 94.24 82.40
पटना 105.18 92.04
आखिरी बार कब मिली थी राहत?
आखिरी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों को आखिरी बार 14 मार्च 2024 में संशोधित किया गया था. उस दौरान तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल के भाव में 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से कटौती की गई थी और आखिरी बार तभी आम लोगों को महंगे पेट्रोल और डीजल की कीमतों से राहत मिली थी.
हर सुबह अपडेट होते हैं तेल के भाव
TRENDING NOW

SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा

कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!

स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अपडेट किया जाता है. कीमतों में अगर कोई बदलाव होता है तो उसे वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाता है लेकिन अगर नहीं हो तो वेबसाइट पर ताजा रेट लिस्ट जारी हो जाती है. बता दें कि पिछले साल मार्च में आखिरी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों को बदला गया था.
घर बैठे चेक कर सकते हैं दाम
आप बड़ी आसानी से अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमतों को पता कर सकते हैं. इसके लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर एक SMS भेजना होगा. अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं.
05:30 AM IST