एक लीटर तेल के लिए कितनी खाली करनी होगी जेब? OMCs ने अपडेट कर दी ताजा लिस्ट
बीते साल मार्च महीने में आखिरी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अपडेट किया गया था लेकिन इसके बाद से तेल कंपनियों की ओर से कोई राहत नहीं मिली है.
)
पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर आम लोगों लंबे समय से राहत भरी नजरों से इंतजार कर रहे हैं. 18 मार्च के लिए सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को वेबसाइट पर अपडेट कर दिया है. 18 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक समान हैं और यहां कोई बदलाव नहीं किया गया है. 18 मार्च को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें वही हैं और एक बार फिर आम लोगों को कोई राहत की खबर नहीं मिली है. हालांकि बीते साल मार्च महीने में आखिरी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अपडेट किया गया था लेकिन इसके बाद से तेल कंपनियों की ओर से कोई राहत नहीं मिली है.
दिल्ली समेत दूसरे शहरों का हाल
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 94.72 87.62
मुंबई 103.44 89.97
कोलकाता 103.94 90.76
चेन्नई 100.85 92.44
बेंगलुरु 102.86 88.94
लखनऊ 94.65 87.76
नोएडा 94.87 88.01
गुरुग्राम 95.19 88.05
चंपडीगढ़ 94.24 82.40
पटना 105.18 92.04
OMCs जारी करती हैं दाम
बता दें कि देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. हालांकि, आखिरी बार मार्च 2024 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों को संशोधित किया गया था. इस दौरान पेट्रोल और डीजल की कीमतों को 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से संशोधित किया गया था लेकिन इसके बाद से कोई राहत नहीं दी. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसी कंपनी अपनी वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. घर बैठे भी आप तेल के भाव को चेक कर सकते हैं.
घर बैठे चेक कर सकते हैं दाम
TRENDING NOW
आप बड़ी आसानी से अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमतों को पता कर सकते हैं. इसके लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर एक SMS भेजना होगा. अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं.
08:00 AM IST