टंकी फुल कराने के लिए देने होंगे कितने पैसे? 21 मई के लिए जारी हो गए पेट्रोल और डीजल के दाम
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 21 मई के लिए पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव को वेबसाइट पर अपडेट कर दिया है. यहां ताजा लिस्ट के मुताबिक, पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी ले सकते हैं.
)
06:30 AM IST
पेट्रोल और डीजल की कीमतें 21 मई के लिए जारी कर दी गई हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 21 मई के लिए पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव को वेबसाइट पर अपडेट कर दिया है. 21 मई को जारी लिस्ट के मुताबिक, पेट्रोल और डीजल के प्राइस आज भी एक समान हैं और यहां कोई बदलाव नहीं किया गया है. 21 मई को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक समान हैं. बता दें कि लंबे समय से पेट्रोल और डीजल के भाव को नहीं बदला गया है.
जानें महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 94.72 87.62
मुंबई 103.44 89.97
कोलकाता 103.94 90.76
चेन्नई 100.85 92.44
बेंगलुरु 102.86 89.02
लखनऊ 94.65 87.76
नोएडा 94.87 88.01
गुरुग्राम 95.19 88.05
चंडीगढ़ 94.24 82.40
पटना 105.18 92.04
आखिरी बार पिछले साल मार्च में घटी थीं कीमतें
15 मार्च 2024 को भारत सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ी कटौती की थी. इसके तहत दोनों के ही भाव 2 रुपये प्रति लीटर घटाए गए थे. केंद्र सरकार की तरफ से लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए ये कटौती की गई थी.
OMCs जारी करती हैं दाम
TRENDING NOW
)
'Success Story' बनी बर्बादी की वजह! ₹8 लाख महीना कमाता था ये ऑटो ड्राइवर, बिना ऑटो चलाए, जानिए क्या हुई गड़बड़
)
10 दिन में कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला दूसरा बड़ा ऑर्डर, 3 महीने में 40% चढ़ा स्टॉक, शेयर पर रहेगी नजर
)
सामान ज्यादा और कार की डिग्गी पड़ गई छोटी! ये हैं देश की वो 10 कार जहां मिलता है 521 लीटर तक का Boot Space
)
47% अपसाइड टारगेट, अच्छा वैल्यूएशन, पोर्टफोलियो में इस मेटल स्टॉक के लिए बनाएं जगह, ब्रोकरेज ने कहा खरीदें
)
8th CPC Salary Calculator: लेवल-6 (GP-4200), 35,400 बेसिक-पे, 1.92 फिटमेंट, HRA, TA, कितनी बनेगी Net Salary?
)
6-12 महीनों में बरसेगा पैसा! पोर्टफोलियो में 'धन का योग' बनाएंगे ये 9 Stocks- 'लाभासन' करने को हो जाएं तैयार
)
SIP Calculator: नहीं देखी ऐसी रफ्तार, 40 की उम्र में बनेंगे Crorepati! 15 साल में मिलेंगे ₹1 करोड़ 90 लाख 37 हजार
)
भैंस पालने के लिए मिल रही 1.81 लाख रुपये की सब्सिडी, 25 जून से शुरू होगा आवेदन, जरूरी होंगे ये डॉक्यूमेंट्स
)
आधा इंडिया Loan Settlement के बाद करता है ये गलती! फिर हाथ-पैर जोड़ने पर भी बैंक नहीं होते कर्ज देने को तैयार
बता दें कि देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. हालांकि, 22 मई 2022 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को नहीं बदला गया है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसी कंपनी अपनी वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. घर बैठे भी आप तेल के भाव को चेक कर सकते हैं.
घर बैठे चेक कर सकते हैं दाम
आप बड़ी आसानी से अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमतों को पता कर सकते हैं. इसके लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर एक SMS भेजना होगा. अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं.
06:30 AM IST