Petrol-Diesel Price: तेल कंपनियों ने जारी कर दिए ताजा भाव, गाड़ी की टंकी फुल कराने से पहले जान लें लेटेस्ट रेट
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Price) में पिछले हफ्ते में मामूली बढ़त देखने को मिली है. मौजूदा वक्त में कच्चा तेल 61-64 डॉलर प्रति बैरल के बीच घूम रहा है. आइए जानते हैं आज रविवार 18 मई 2025 को क्या हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें.
)
08:26 AM IST
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Price) में पिछले हफ्ते में मामूली बढ़त देखने को मिली है. मौजूदा वक्त में कच्चा तेल 61-64 डॉलर प्रति बैरल के बीच घूम रहा है. इसी बीच तेल कंपनियों की तरफ से आज यानी 18 मई 2025 के लिए पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव जारी कर दिए गए हैं. आइए जानते हैं देश के महानगरों और कुछ चुनिंदा शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें (Petrol-Diesel Price Today) कितनी हो गई हैं.
वायदा बाजार में क्या है कच्चे तेल का दाम?
भारत-पाकिस्तान तनाव, अमेरिका चीन टैरिफ मुद्दे पर समझौता और यूक्रेन-रूस के शांति की बात से जुड़ी खबरों की वजह से क्रूड ऑयल यानी कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. अभी WTI क्रूड ऑयल का दाम 61.14 डॉलर प्रति बैरल है. वहीं दूसरी ओर ब्रेंट क्रूड ऑयल का दाम 64.16 डॉलर प्रति बैरल है. अगर पूरे हफ्ते की बात करें तो कच्चे तेल के दाम में बहुत ही मामूली बढ़त देखने को मिली है.
जानें महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
शहर | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 94.72 | 87.62 |
मुंबई | 103.44 | 89.97 |
कोलकाता | 103.94 | 90.76 |
चेन्नई | 100.85 | 92.44 |
बेंगलुरु | 102.86 | 89.02 |
लखनऊ | 94.65 | 87.76 |
नोएडा | 94.87 | 88.01 |
गुरुग्राम | 95.19 | 88.05 |
चंडीगढ़ | 94.24 | 82.40 |
पटना | 105.18 | 92.04 |
आखिरी बार पिछले साल मार्च में घटी थीं कीमतें
15 मार्च 2024 को भारत सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ी कटौती की थी. इसके तहत दोनों के ही भाव 2 रुपये प्रति लीटर घटाए गए थे. केंद्र सरकार की तरफ से लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए ये कटौती की गई थी.
OMCs जारी करती हैं दाम
TRENDING NOW
)
गुरुग्राम में बनेगा अमीरों का शहर, 5500 करोड़ रुपए में बनेंगे महाराजा स्टाइल अपार्टमेंट, DLF का बड़ा प्लान
)
बाजार खुलते ही बेच दें ये 4 शेयर, Iran-Israel War के डर और Crude Oil में तेजी से आ सकती है चौतरफा बिकवाली
)
बुरे फंसोगे! इन 10 ट्रांजेक्शन पर Income Tax रखता है बाज की नजर, नंबर 7 वाली गलती तो अक्सर कर ही देते हैं लोग
)
'Success Story' बनी बर्बादी की वजह! ₹8 लाख महीना कमाता था ये ऑटो ड्राइवर, बिना ऑटो चलाए, जानिए क्या हुई गड़बड़
)
21 नहीं... 15 दिन में कमाई कराएंगे ये 5 स्टॉक्स, लिस्ट में एक डिफेंस शेयर भी शामिल... नोट कर लीजिए टारगेट
)
ये तो टेंशन वाली बात है, ब्रोकरेज फर्म ने 4 स्टॉक्स को एक साथ दे दी है SELL रेटिंग, कहीं आपने तो नहीं लगाया पैसा?
बता दें कि देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. हालांकि, 22 मई 2022 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को नहीं बदला गया है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसी कंपनी अपनी वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. घर बैठे भी आप तेल के भाव को चेक कर सकते हैं.
घर बैठे चेक कर सकते हैं दाम
आप बड़ी आसानी से अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमतों को पता कर सकते हैं. इसके लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर एक SMS भेजना होगा. अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं.
08:26 AM IST