पेट्रोल-डीजल के लिए और ढीली करनी होगी जेब, लगातार तीसरे दिन इतना बढ़ा दाम
Petrol and diesel: तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार को दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 14 पैसे जबकि मुंबई में 13 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की.
फाइल फोटो
फाइल फोटो
पेट्रोल और डीजल के दाम में शनिवार को लगातार तीसरे दिन वृद्धि दर्ज की गई. देश की राजधानी दिल्ली में तीन दिनों में पेट्रोल 27 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया जबकि डीजल के दाम में 24 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि दर्ज की गई है. तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार को दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 14 पैसे जबकि मुंबई में 13 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की. डीजल की कीमत दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में 13 पैसे जबकि मुंबई में 14 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दी गई है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 70.60 रुपये, 72.71 रुपये, 76.23 रुपये और 73.28 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीजल की कीमतें क्रमश: 65.86 रुपये और 67.64 रुपये प्रति लीटर, 68.97 रुपये और 69.57 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.
#Petrol और #Diesel के दाम में लगातार तीसरे दिन वृद्धि दर्ज की गई। देश की राजधानी #दिल्ली में तीन दिनों में #पेट्रोल 27 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया जबकि #डीजल के दाम में 24 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि दर्ज की गई है।
— IANS Tweets (@ians_india) February 16, 2019
Photo: IANS pic.twitter.com/h1wUxMqkpC
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तेल उत्पादन में कटौती का असर
तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक के सबसे बड़े तेल आपूर्तिकर्ता देश सऊदी अरब ने मार्च तक अपने उत्पादन में 5 लाख बैरल प्रतिदिन की कटौती का ऐलान किया है. रूस ने भी अपने उत्पादन में बड़ी कटौती की तैयारी की है. माना जा रहा है कि आने वाले समय में इसका असर कच्चे तेल की कीमतों पर पड़ेगा. इसके बाद घरेलू बाजार में कीमतें बढ़ना तय माना जा रहा है.
(इनपुट एजेंसी से)
01:28 PM IST