पेट्रोल 17 पैसे और डीजल 15 पैसे सस्ता, जानें आज कितनी है कीमत
पेट्रोल और डीजल के दाम दिसंबर में उसी कीमत पर पहुंच गए हैं, जो साल की शुरुआत यानी जनवरी में थे. जनवरी 2018 में दिल्ली में पेट्रोल करीब 69 रुपए 97 पैसे का मिल रहा था.
अभी कच्चे तेल की कीमतें और कम होंगी.
अभी कच्चे तेल की कीमतें और कम होंगी.
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने थोड़ी सुगबुगाहट देखने को मिली थी. लेकिन शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ी राहत मिली है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट की वजह से शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल का भाव 70 रुपए 46 पैसे पर पहुंच गया, जबकि डीजल की कीमत 64 रुपए 39 पैसे पहुंच गई. शुक्रवार को पेट्रोल की कीमतों में 17 पैसे और डीजल की कीमत में 15 पैसे की कटौती हुई है.
जनवरी के भाव पर आए पेट्रोल-डीजल
पेट्रोल और डीडल के दाम दिसंबर में उसी कीमत पर पहुंच गए हैं, जो साल की शुरुआत यानी जनवरी में थे. जनवरी 2018 में दिल्ली में पेट्रोल करीब 69 रुपए 97 पैसे का मिल रहा था. उम्मीद है कि ग्लोबल अनिश्चितताओं और अधिक सप्लाई के चलते अभी कच्चे तेल की कीमतें और कम होंगी और पेट्रोल की कीमतें जल्द ही 70 रुपए के नीचे आ जाएंगी.
इन शहरों में आज का भाव
दिल्ली में पेट्रोल 70 रुपए 46 पैसे, कोलकाता में 72 रुपए 55 पैसे, मुंबई में 76 रुपए, चेन्नई में 73 रुपए 11 पैसे, भोपाल में 73 रुपए 50 पैसे और नोएडा में 70 रुपए 31 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है. इसी तरह दिल्ली में डीजल 64 रुपए 39 पैसे, कोलकाता में 66 रुपए 15 पैसे, मुंबई में 67 रुपए 39 पैसे, चेन्नई में करीब 68 रुपए, भोपाल में 65 रुपए 63 पैसे और नोएडा में 63 रुपए 75 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
अपने शहर में ऐसे जान सकते हैं भाव
अपने शहर में हर रोज पेट्रोल और डीजल का भाव जानना बेहद आसान है. आप अपने मोबाइल फोन में इंडियन ऑयल यानी IOCL app डाउनलोड कर सकते हैं, जिस पर हर रोज ताजा भाव अपडेट होते हैं. इसके अलावा कस्टमर केयर मोबाइल नंबर के जरिए “पेट्रोल पंप का RSP Dealer Code” लिखकर उसे 92249 92249 पर SMS कर सकते हैं. इसके जवाब में आपको उस पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल का भाव मामूल हो जाएगा.
(इनपुट एजेंसी से)
10:33 AM IST