India's Q1 FY2023 GDP growth: हाई स्पीड से दौड़ी इकोनॉमी, पहली तिमाही में 13.5% रही विकास दर, आ गए जीडीपी के आंकड़े
India's Q1 FY2023 GDP: वित्तीय वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में 36.85 लाख करोड़ रुपये के लेवल को हासिल करने का अनुमान है.
India's Q1 FY2023 GDP: इंडियन इकोनॉमी को लेकर गुड न्यूज है. भारतीय अर्थव्यवलस्था ने वित्तीय वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में शानदार रफ्तार पकड़ी है. अप्रैल-जून तिमाही में देश की आर्थिक विकास दर (India's Q1 FY2023 GDP growth) 13.5 प्रतिशत दर्ज की गई है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, हालांकि यह पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2022-23) के लिए वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी (GDP) वित्तीय वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही के 20.1% के मुकाबले कम है. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने बुधवार शाम को ये आंकड़े जारी किए हैं.
₹36.85 लाख करोड़ के लेवल हासिल करने का अनुमान
सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में 36.85 लाख करोड़ रुपये के लेवल को हासिल करने का अनुमान है, जबकि वित्तीय वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में 32.46 लाख करोड़ रुपये था. आपको बता दें, अप्रैल-जून तिमाही में चीन की अर्थव्यवस्था महज 0.4 प्रतिशत की दर से बढ़ी. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में जीडीपी की वृद्धि दर करीब 16.2 प्रतिशत होगी.
India's GDP grows at 13.5 pc in April-June 2022-23: Govt data
— Press Trust of India (@PTI_News) August 31, 2022
डबल डिजिट में जीडीपी ग्रोथ की भविष्यवाणी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बेस इफेक्ट के चलते, कई अर्थशास्त्रियों ने भविष्यवाणी की थी कि भारतीय अर्थव्यवस्था दो अंकों (डबल डिजिट) की दर से बढ़ेगी. रेटिंग फर्म ICRA ने भविष्यवाणी की थी कि कि अप्रैल और जून 2022 के बीच सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी में 13% की बढ़ोतरी होगी, जबकि भारतीय स्टेट बैंक ने 15.7% की वृद्धि दर की भविष्यवाणी की थी.
08:28 PM IST