India Trade Deficit: जून में ट्रेड डेफिसिट घटा, इंपोर्ट में 17.48 फीसदी की बड़ी गिरावट; पढ़ें पूरी रिपोर्ट
India Trade Deficit: जून महीने में भारत का मर्चेंडाइज ट्रेड डेफिसिट घटकर 20.13 बिलियन डॉलर रहा जो मई में 22.1 बिलियन डॉलर था. जून में भारत के आयात में 17.48 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 53.10 बिलियन डॉलर रहा.
India Trade Deficit: जून में भारत का व्यापार घाट 20.13 बिलियन डॉलर रहा जो मई महीने में 22.1 बिलियन डॉलर था. वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून के बीच भारत का व्यापार घाटा 57.6 बिलियन डॉलर रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 62.6 बिलियन डॉलर था. ग्लोबल मार्केट में मंदी का असर दिख रहा है. मांग में कमजोरी के कारण पिछले महीने भारत का निर्यात 22 फीसदी घटकर 32.97 बिलियन डॉलर रहा. जून 2022 में यह आंकड़ा 42.28 बिलियन डॉलर का था.
India Import in June
मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स की तरफ से जारी डेटा के मुताबिक, जून में भारत के आयात में 17.48 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 53.10 बिलियन डॉलर रहा. मर्चेंडाइज निर्यात 32.97 बिलियन डॉलर का रहा. मई में भारत का मर्चेंडाइज निर्यात 34.98 बिलियन डॉलर था.
India Service Import in June
सर्विस सेक्टर की बात करें तो सर्विस एक्सपोर्ट 27.12 बिलियन डॉलर रहा और इंपोर्ट 15.88 बिलियन डॉलर रहा. मई महीने में सर्विस एक्सपोर्ट 25.30 बिलियन डॉलर रहा था, जबकि इंपोर्ट 13.53 बिलियन डॉलर था.
India Trade Deficit
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अप्रैल-जून तिमाही में सर्विस और मर्चेंडाइज दोनों सेगमेंट को मिलाकर कुल निर्यात 7.3 फीसदी की गिरावट के साथ 182.7 बिलियन डॉलर रहा. आयात 10.2 फीसदी की गिरावट के साथ 205.29 बिलियन डॉलर रहा. वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि व्यापार क्षेत्र में वृद्धि वैश्विक परिस्थितियों पर निर्भर है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:50 PM IST