India-US: अमेरिका से चना, दाल और सेब समेत 8 उत्पाद आयात करना होगा सस्ता, 3 महीने में खत्म हो जाएंगे टैरिफ
अमेरिका ने 2018 में राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देकर इस्पात उत्पादों पर इम्पोर्ट ड्यूटी 25% और एल्युमिनियम के कुछ उत्पादों पर 10% इम्पोर्ट ड्यूटी लगाने का फैसला लिया था. इसके जवाब में भारत ने जून, 2019 में अमेरिका के 28 उत्पादों पर इम्पोर्ट ड्यूटी लगा दिया था.
अमेरिका के आठ उत्पादों से सीमा शुल्क हटाएगा भारत. (Image- Freepik)
अमेरिका के आठ उत्पादों से सीमा शुल्क हटाएगा भारत. (Image- Freepik)
भारत, अमेरिका से आयात होने वाले चना, दाल और सेब समेत 8 उत्पादों से सीमा शुल्क हटाएगा. भारत ने इन पर सीमा शुल्क 2019 में लगाया था जब अमेरिका ने स्टील (Steel) और एल्युमिनियम के कुछ उत्पादों (Aluminium Products) पर टैरिफ बढ़ा दिया था. सूत्रों ने यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की हालिया अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देश विश्व व्यापार संगठन (WTO) के छह विवादों को खत्म करने और अमेरिका के उत्पादों पर प्रतिशोध स्वरूप लगाए गए टैरिफ को हटाने पर सहमत हुए थे.
अमेरिका ने 2018 में राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देकर इस्पात उत्पादों पर इम्पोर्ट ड्यूटी 25% और एल्युमिनियम के कुछ उत्पादों पर 10% इम्पोर्ट ड्यूटी लगाने का फैसला लिया था. इसके जवाब में भारत ने जून, 2019 में अमेरिका के 28 उत्पादों पर इम्पोर्ट ड्यूटी लगा दिया था.
ये भी पढ़ें- इस मानसून करें लौंग की खेती, होगी पैसों की बारिश
3 महीने खत्म हो जाएंगे टैरिफ
TRENDING NOW
सूत्र ने बताया कि भारत द्वारा एडिशनल ड्यूटी को रद्द करने की अधिसूचना के बाद इन 8 अमेरिका में निर्मित उत्पादों पर ड्यूटी सबसे पसंदीदा देश (MFN) की वर्तमान दर पर वापस आ जाएगा. टैरिफ 90 दिन में खत्म हो जाएंगे.
सूत्रों ने बताया कि समझौते के तहत भारत चना (10%), दाल (20%), ताजा या सूखे बादाम (7 रुपये प्रति किलोग्राम), छिलके वाले बादाम (20 रुपये प्रति किलोग्राम), अखरोट (20%), ताजा सेब (20%), बोरिक एसिड (20%) और डायग्नेस्टिक रिजेंट्स (20%) से एडिशनल ड्यूटी हटा देगा.
ये भी पढ़ें- Business Idea: हर महीने ₹1 लाख कमाई वाला सुपरहिट बिजनेस
भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है अमेरिका
अमेरिका के सांसदों और उद्योग जगत ने इन ड्यूटी को हटाने के लिए भारत से समझौते की घोषणा का स्वागत किया है. अमेरिका, भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. बीते वित्त वर्ष में द्विपक्षीय माल व्यापार बढ़कर 128.8 अरब डॉलर हो गया था जो वित्त वर्ष 2021-22 में 119.5 अरब डॉलर था. भारत सेब के लिए वॉशिंगटन का दूसरा एक्सपोर्ट मार्केट है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:43 PM IST