किसान से कारोबारियों तक सभी के लिए अच्छी खबर: अल-नीनो हुआ बेअसर, बढ़िया रहेगा मानसून
भारत की अर्थव्यवस्था के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जाने वाली मानसून की बारिश को लेकर एक अच्छी खबर आई है.
इस बार अल-नीनो के बेअसर रहने और बढ़िया मानसून की बारिश का अनुमान है (फोटो- Pixabay).
इस बार अल-नीनो के बेअसर रहने और बढ़िया मानसून की बारिश का अनुमान है (फोटो- Pixabay).
भारत की अर्थव्यवस्था के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जाने वाली मानसून की बारिश को लेकर एक अच्छी खबर आई है. इस बार अल-नीनो के बेअसर रहने और बढ़िया मानसून की बारिश का अनुमान है. बीते कुछ वर्षों से भारतीय मानसून को अल-नीनो ने कमजोर किया.
भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक केजे रमेश ने समाचार एजेंसी रायटर्स को बताया, 'इस बार के मानसून के पैटर्न के बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन हमें इतना पता है कि कोई भी मजबूत अल-नीनो का पूर्वानुमान नहीं जता रहा है.' भारत में करोड़ों किसान मानसून पर निर्भर हैं, वहीं दूसरी ओर अर्थव्यवस्था के दूसरे आयाम भी मानसून से काफी हद तक प्रभावित होते हैं. मानसून की अच्छी बारिश धान, गन्ना, मक्का, कपास और सोयाबीन जैसी फसलों का भविष्य तय करती हैं.
अच्छी बारिश से खाद्य महंगाई काबू में रह सकती है और इससे कृषि क्षेत्र के विकास को बल मिलेगा. यदि ऐसा होता है तो आने वाले महीनों में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद भी की जा सकती है क्योंकि ब्याज दर महंगाई से जुड़ी हुई हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अल-नीनो के चलते ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण-पूर्वी एशिया और भारत को सूखे की समस्या का सामना करना पड़ा है. अल-नीनो के कारण ही भारत में 2014 और 2015 में लगातार दो साल सूखा पड़ा और इस कारण देश आज कृषि संकट से जूझ रहा है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
08:55 PM IST