आतंकी हमले के बाद भारत ने PAK के सामानों पर आयात शुल्क 200 फीसदी किया
पाकिस्तान से जो चीजें आयात की जाती हैं, उनमें फल, सीमेंट, पेट्रोलियम उत्पाद, खनिज संसाधन, लौह अयस्क और तैयार चमड़ा शामिल है. भारत मुख्य रूप से पाकिस्तान को कच्चा कपास, सूती धागे, डाई, रसायन, प्लास्टिक का निर्यात करता है
पुलवामा में आतंकी हमले के में सीआरपीएफ के 49 जवान शहीद हुए थे (फाइल फोटो-ANI)
पुलवामा में आतंकी हमले के में सीआरपीएफ के 49 जवान शहीद हुए थे (फाइल फोटो-ANI)
सर्वाधिक तरजीही देश (मोस्ट फेवर्ड नेशन) का दर्जा वापस लेने के एक दिन भारत ने पाकिस्तान से आनेवाले और पाकिस्तान में बने सभी सामानों पर 200 फीसदी का आयात शुल्क लगा दिया है. इसके लिए एक आधिकारिक अधिसूचना में सीमा शुल्क टैरिफ अधिनियम की पहली अनुसूची में बदलाव किया गया, जिसमें इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान में बने या वहां से निर्यात किए गए सभी सामानों पर' 200 फीसदी शुल्क लगाया जाएगा. भारत ने पाकिस्तान को 1996 में यह दर्जा दिया था, लेकिन पाकिस्तान की ओर से भारत को ऐसा कोई दर्जा नहीं दिया गया है.
पड़ोसी देश पर बदले की कार्रवाई के तहत सरकार ने यह फैसला जम्मू और कश्मीर में किए गए अब तक के सबसे भीषण हमले में सीआरपीएफ के 49 जवानों के शहीद हो जाने के बाद किया है, जिसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है.
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने घोषणा की थी कि भारत आंतकवादी हमलों के बाद तुरंत प्रभाव से पाकिस्तान को दिया गया 'सर्वाधिक तरजीही देश' का दर्जा वापस ले रहा है. भारत ने यह दर्जा विश्व व्यापार संगठन के सभी सदस्यों को टैरिफ्स और ट्रेड, 1994 के सामान्य समझौते के अनुच्छेद 1 के प्रावधानों के मुताबिक दिया है. भारत ने 2017-18 में पाकिस्तान से 48.8 करोड़ डॉलर का सामान आयात किया था. पाकिस्तान से जो चीजें आयात की जाती हैं, उनमें फल, सीमेंट, पेट्रोलियम उत्पाद, खनिज संसाधन, लौह अयस्क और तैयार चमड़ा शामिल है. भारत मुख्य रूप से पाकिस्तान को कच्चा कपास, सूती धागे, डाई, रसायन, प्लास्टिक का निर्यात करता है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
भारत और पाकिस्तान के बीच कुल व्यापार 2016-17 में 2.27 अरब डॉलर से बढ़कर बीते साल 2.41 अरब डॉलर हो गया था. भारत ने 2017-18 में 48.8 करोड़ डॉलर का आयात किया था और 1.92 अरब डॉलर का निर्यात किया था.
06:05 PM IST