लगातार तीसरे हफ्ते बढ़ा Forex Reserves, जानिए RBI का खजाना कितना भरा है

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार तीसरे हफ्त आया उछाल. सात फरवरी को समाप्त सप्ताह में यह 7.65 अरब डॉलर बढ़कर 638.26 अरब डॉलर पर पहुंच गया.
लगातार तीसरे हफ्ते बढ़ा Forex Reserves, जानिए RBI का खजाना कितना भरा है

India Forex Reserves Updates.

देश का विदेशी मुद्रा भंडार सात फरवरी को समाप्त सप्ताह में 7.65 अरब डॉलर बढ़कर 638.26 अरब डॉलर हो गया. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को बताया, यह लगातार तीसरा सप्ताह है जब विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा है. 31 जनवरी को समाप्त सप्ताह में यह 1.05 अरब अमेरिकी डॉलर बढ़कर 630.607 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया था. रुपए में उतार-चढ़ाव को कम करने में मदद के लिए RBI के विदेशी मुद्रा बाजार में हस्तक्षेप के साथ-साथ मूल्यांकन के कारण हाल ही में भंडार में गिरावट का रुख रहा था.

FCA में 6.42 अरब डॉलर का उछाल

इससे पहले सितंबर 2024 के अंत में विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 704.885 अरब अमेरिकी डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था. अरबीआई की ओर से जारी आंकड़ों अनुसार, सात फरवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का एक प्रमुख हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां 6.42 अरब डॉलर बढ़कर 544.11 अरब डॉलर हो गईं.

Add Zee Business as a Preferred Source

गोल्ड रिजर्व में 1.3 अरब डॉलर का उछाल

डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है. समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण भंडार का मूल्य 1.31 अरब डॉलर बढ़कर 72.21 अरब डॉलर हो गया. विशेष आहरण अधिकार (SDR) 1.1 करोड डॉलर बढ़कर 17.88 अरब डॉलर रहा. भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास भारत का आरक्षित भंडार 7.1 करोड़ डॉलर घटकर 4.07 अरब डॉलर रह गया.

RECOMMENDED

  1. 1
  2. 2
  3. 3
  4. 4
  5. 5
  6. 6