भारत के विदेशी मुद्रा भंडार ने लगाई छलांग, 4.76 अरब डॉलर बढ़कर हो गया इतना

India Forex Reserve: पिछले सप्ताह देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.54 अरब डॉलर घटकर 635.72 अरब डॉलर रह गया था. 
भारत के विदेशी मुद्रा भंडार ने लगाई छलांग, 4.76 अरब डॉलर बढ़कर हो गया इतना

India Forex Reserve: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 21 फरवरी को समाप्त हफ्ते में 4.76 अरब डॉलर बढ़कर 640.48 अरब डॉलर हो गया. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पिछले सप्ताह देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.54 अरब डॉलर घटकर 635.72 अरब डॉलर रह गया था.

रुपये में उतार-चढ़ाव को कम करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विदेशी मुद्रा बाजार में हस्तक्षेप के साथ-साथ पुनर्मूल्यांकन के कारण पिछले कई हफ्तों से मुद्राभंडार में गिरावट का रुख रहा है. सितंबर 2024 के अंत में विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 704.88 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था.

Add Zee Business as a Preferred Source

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

रिजर्व बैंक के आंकड़ों अनुसार, 21 फरवरी को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार का एक प्रमुख हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां 4.25 अरब डॉलर बढ़कर 543.84 अरब डॉलर हो गईं. डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है.

गोल्ड रिजर्व बढ़कर 74.58 अरब डॉलर

हालांकि, समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण भंडार (Gold Reserve) का मूल्य 42.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 74.58 अरब डॉलर हो गया. विशेष आहरण अधिकार (SDR) 7.3 करोड डॉलर बढ़कर 17.97 अरब डॉलर हो गया.

भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास भारत का आरक्षित भंडार 70 लाख डॉलर बढ़कर 4.09 अरब डॉलर हो गया.

RECOMMENDED

  1. 1
  2. 2
  3. 3
  4. 4
  5. 5
  6. 6