
695 अरब डॉलर के पार पहुंचा विदेशी मुद्रा भंडार
RBI के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 15 अगस्त तक भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (India Forex Reserve) 695.11 अरब डॉलर हो गया है, जो पिछले हफ्ते से 1.49 अरब डॉलर ज्यादा है. इससे पहले वाले हफ्ते (8 अगस्त तक) में भी भंडार में 4.75 अरब डॉलर की बढ़त हुई थी. लगातार यह बढ़ोतरी दिखाती है कि भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत स्थिति में है.
इस दौरान विदेशी मुद्रा आस्तियां (Foreign Currency Assets) 1.92 अरब डॉलर बढ़कर 585.9 अरब डॉलर हो गईं. सोने का भंडार (Gold Reserve) भी काफी अहम हिस्सा है और इसकी वैल्यू 85.67 अरब डॉलर रही. दुनियाभर के सेंट्रल बैंक सुरक्षित निवेश के लिए सोने का भंडार लगातार बढ़ा रहे हैं और भारत ने भी 2021 से अब तक अपने सोने का हिस्सा लगभग दोगुना कर लिया है.
15 अगस्त तक विदेशी मुद्रा भंडार में IMF से मिलने वाले "स्पेशल ड्रॉइंग राइट्स (SDR)" की वैल्यू 18.78 अरब डॉलर रही. भंडार में यूरो, पाउंड और येन जैसी अन्य करेंसी का उतार-चढ़ाव भी डॉलर वैल्यू पर असर डालता है.
RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि भारत का विदेशी मुद्रा भंडार इतना है कि यह 11 महीने से ज्यादा के आयात और लगभग 96% विदेशी कर्ज को पूरा करने के लिए काफी है. यानी देश की वित्तीय सेहत सुरक्षित है.
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जुलाई 2025 में भारत का निर्यात (Export) 7.29% बढ़कर 37.24 अरब डॉलर हो गया. पिछले साल जुलाई में यह 34.71 अरब डॉलर था. वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि मुश्किल वैश्विक माहौल के बावजूद भारत का निर्यात दुनिया के मुकाबले तेज रफ्तार से बढ़ रहा है.
Q1: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार अभी कितना है?
695.11 अरब डॉलर.
Q2: इस हफ्ते भंडार में कितनी बढ़ोतरी हुई?
1.49 अरब डॉलर.
Q3: गोल्ड रिजर्व कितना है?
85.67 अरब डॉलर.
Q4: RBI गवर्नर ने क्या कहा?
भंडार 11 महीने से ज्यादा के आयात और 96% विदेशी कर्ज को कवर करने लायक है.
Q5: जुलाई 2025 में निर्यात कितना बढ़ा?
7.29% बढ़कर 37.24 अरब डॉलर.