GST काउंसिल की अहम बैठक कल, जानिए किसे मिलेगा तोहफा, किसके हाथ लगेगी निराशा
फिटमेंट कमेटी ऑटो पर GST घटाने के पक्ष में नहीं है. कमेटी ने कटौती से रेवेन्यू को बड़ा नुकसान होने की संभावना जताई गई है.
फिटमेंट कमेटी ऑटो पर GST घटाने के पक्ष में नहीं है. (प्रतीकात्मक)
फिटमेंट कमेटी ऑटो पर GST घटाने के पक्ष में नहीं है. (प्रतीकात्मक)
GST काउंसिल की कल एक अहम बैठक होने वाली है. बैठक में कुछ सेक्टर को राहत मिल सकती है. लेकिन, ऑटो सेक्टर को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. फिटमेंट कमेटी ऑटो पर GST घटाने के पक्ष में नहीं है. कमेटी ने कटौती से रेवेन्यू को बड़ा नुकसान होने की संभावना जताई गई है. बता दें कि ऑटो इंडस्ट्री पर आर्थिक सुस्ती की मार पड़ी है. ऐसे में इंडस्ट्री GST काउंसिल की मीटिंग से काफी उम्मीदें लगाए बैठी है, जो पूरी होती नहीं दिख रही हैं. आइये जानते हैं कहां मिलेगी राहत, कहां नहीं...
होटल इंडस्ट्री को GST में राहत?
- - 20 सितंबर को GST बैठक में 5-स्टार होटल को राहत संभव.
- - GST काउंसिल के सामने 3 प्रस्ताव, फिटमेंट पैनल का सुझाव.
- - इंडस्ट्री का 70-75% सालाना प्रॉफिट दूसरी तिमाही में आता है.
- - लग्जरी होटल में बढ़ती ऑक्यूपेंसी से ARR में भी अच्छी बढ़त.
- - इस साल होटल शेयरों में भारी गिरावट रही.
प्रस्ताव 1
+₹7500/नाइट टैरिफ पर GST 28% से घटाकर 18%
प्रस्ताव 2
+₹7500/नाइट के बजाए +₹10000/नाइट टैरिफ पर लगे 28% GST
प्रस्ताव 3
- आउटडोर केटरिंग पर GST दर घटकर 5% की जाए.
- फिलहाल आउटडोर केटरिंग पर GST की दर 18%.
- ₹7500/रात तक के टैरिफ वाले रेस्त्रां, होटल पर लागू होगी नई दर.
- ₹7500/रात तक से अधिक टैरिफ वाले रेस्त्रां, होटल पर दर 18% ही रहेगी.
TRENDING NOW
होटल इंडस्ट्री: मौजूदा GST दर
टैरिफ (नाइट) | GST दर |
< ₹1,000 | कोई टैक्सन नहीं |
₹1,000-₹2,499.99 | 12% |
₹2,500-₹7,499.99 | 18% |
=/> ₹7,500 | 28% |
इस साल होटल शेयरों की पिटाई
होटल | गिरावट (YTD) |
होटल लीला | 50% |
रॉयल ऑर्किड | 39.3% |
EIH एसोसिएटेड होटल्स | 23.0% |
कामत होटल्स | 20.7% |
ओरियंट होटल्स | 11.8% |
इंडियन होटल्स | 10.1% |
Taj GVK | 9.40% |
डायमंड इंडस्ट्री को मिलेगा बड़ा तोहफा
- जॉब वर्क सर्विस पर GST 5% से घटाकर 1.5% करने का सुझाव.
- फिटमेंट कमिटी ने दिया GST कम करने का सुझाव.
- जॉब वर्क पर 5% GST से इनपुट टैक्स क्रेडिट बढ़ा.
- जॉब वर्क पर GST 5%, फिनिश्ड डायमंड पर 0.25% GST.
- GST में फर्क से बड़े स्तर पर इनपुट टैक्स क्रेडिट जमा.
सेमी प्रेशियस स्टोन पर घटेगी GST?
- GST 3% से घटाकर 0.25% करने का प्रस्ताव.
- फिटमेंट कमिटी की GST घटाने की सिफारिश.
- एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने की कोशिश.
- GST से बड़ी मात्रा में पूंजी फंसने की दलील.
सिल्वर, प्लैटिनम पर खत्म होगी GST?
- एक्सपोर्ट पर GST खत्म करने का सुझाव.
- फिटमेंट कमिटी ने दिया सुझाव.
- GST 3% से घटाकर 0% करने का प्रस्ताव.
- एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने की कवायद.
GST काउंसिल में फैसला संभव
- रेलवे रोलिंग स्टॉक इंडस्ट्री की मांग को फिटमेंट कमेटी ने माना.
- वैगन और मेट्रो मैन्युफैक्चरर्स का नकदी संकट दूर करने की कोशिश.
- फिनिश्ड प्रोडक्ट्स पर GST 5% से बढ़ाकर 12% करने का प्रस्ताव.
- स्टील जैसे कच्चे माल पर 18% GST से इनपुट क्रेडिट से जुड़ी दिक्कतें.
- फिनिश्ड प्रोडक्ट्स पर 12% GST से इंडस्ट्री को राहत.
ऑटो सेक्टर को झटका!
- फिटमेंट कमिटी दरें घटाने के पक्ष में नहीं: सूत्र
- ऑटो पर GST दरें घटाने का प्रस्ताव नहीं: सूत्र
- GST कटौती से राजस्व को बड़ा नुकसान संभव
- चुनिंदा सेगमेंट में कम्पेनशेसन सेस में बदलाव संभव
- बिस्कुट के GST दरों में नहीं होगा बदलाव: सूत्र
- TV के GST दरों में भी नहीं होगा बदलाव: सूत्र
- चांदी, प्लेटिनम के एक्सपोर्ट पर GST में बदलाव संभव
इनपुट- ज़ी बिज़नेस रिसर्च टीम
06:35 PM IST