GST Council: सितंबर के दूसरे या तीसरे हफ्ते में हो सकती है बैठक, ऑनलाइन गेमिंग पर GoM की रिपोर्ट पर चर्चा संभव
GST Council Meeting: अगले महीने होने वाली GST काउंसिल की बैठक में ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming), कसीनो (Casino) और हॉर्स रेसिंग (Horse Racing) पर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर (GoM) की रिपोर्ट पर चर्चा संभव है.
GoM ने कसीनो और ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों से कुल रेवेन्यू पर 28% GST की सिफारिश की है.
GoM ने कसीनो और ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों से कुल रेवेन्यू पर 28% GST की सिफारिश की है.
GST Council Meeting: गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) काउंसिल की बैठक अगले महीने हो सकती है. जीएसटी काउंसिल (GST Council) की बैठक सितंबर के दूसरे या तीसरे हफ्ते में हो सकती है. अगले महीने होने वाली GST काउंसिल की बैठक में ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming), कसीनो (Casino) और हॉर्स रेसिंग (Horse Racing) पर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर (GoM) की रिपोर्ट पर चर्चा संभव है. GST काउंसिल जीएसटी ट्रायब्यूनल पर GOM की रिपोर्ट पर भी चर्चा कर सकता है. पहले अगस्त के आखिरी हफ्ते में जीएसटी काउंसिल की बैठक करने का प्लान था.
बता दें कि GST काउंसिल की पिछली बैठक में कसीनो, ऑनलाइन गेमिंग और हॉर्स रेसिंग पर जीएसटी रेट बढ़ाने को लेकर कोई फैसला नहीं हो सका था. रिपोर्ट पर आगे की चर्चा के लिए मंत्रियों के समूह को वापस भेज दिया गया था. कसीनो और ऑनलाइन गेमिंग पर GST लगाने के प्रस्ताव पर गठित मंत्री समूह (GoM) की पिछले महीने की हुई बैठक में आम सहमति नहीं बन पाई. बैठक में इस रिपोर्ट को अब 10 अगस्त तक अंतिम रूप देने का फैसला किया गया है.
ये भी पढ़ें- SBI: कमजोर नतीजे के बावजूद भागेगा शेयर, ब्रोकरेज ने दी Buy रेटिंग, निवेशकों को मिल सकता है 25% तक रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
GoM ने 28% GST लगाने का दिया था प्रस्ताव
जीओएम ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट में कहा था कि ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और घुड़दौड़ सट्टेबाजी और जुए की श्रेणी में आने वाली गतिविधियां हैं और इनपर 28% की दर से GST लगाया जाना चाहिए.
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की अध्यक्षता वाले मंत्री समूह ने अपनी सिफारिश में कहा था कि ऑनलाइन गेमिंग में समूची राशि पर कर लगाया जाना चाहिए. इसमें ‘गेम’ का हिस्सा बनने के लिए दिया जाने वाला प्रवेश शुल्क भी शामिल है.
जुलाई में GST कलेक्शन 1,48,995 करोड़ रुपये
जुलाई 2022 में ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) सालाना आधार पर 28 फीसदी बढ़ा है. सरकार को जुलाई में जीएसटी से कुल 1,48,995 लाख करोड़ का रेवेन्यू हासिल हुआ. जीएसटी लागू होने के बाद से यह दूसरा सबसे बड़ा राजस्व है. इसके पहले अप्रैल 2022 में GST से 1,67,540 करोड़ रुपए का रेवेन्यू आया था, जो अबतक का सबसे अधिक है. जून 2022 में जीएसटी कलेक्शन 1,44,616 करोड़ रुपए रहा था. मार्च 2022 के बाद से ही GST क्लेक्शन 1.40 लाख करोड़ से ज्यादा बना हुआ है.
06:53 PM IST