GST कलेक्शन में टूटा रिकॉर्ड, मार्च में सरकार को मिला 1.06 लाख करोड़ का टैक्स
मार्च में जीएसटी का कलेक्शन बढ़कर 1.06 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. देश में जीएसटी व्यवस्था लागू होने के बाद यह अब तक की सबसे अधिक वसूली है.
मार्च में कुल 1,06,577 करोड़ रुपये का जीएसटी राजस्व प्राप्त हुआ. इसमें केंद्रीय जीएसटी संग्रह 20,353 करोड़ रुपये है. (फोटो- Reuters)
मार्च में कुल 1,06,577 करोड़ रुपये का जीएसटी राजस्व प्राप्त हुआ. इसमें केंद्रीय जीएसटी संग्रह 20,353 करोड़ रुपये है. (फोटो- Reuters)
वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह में मार्च के महीने में पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. बीते वित्त वर्ष के आखिरी महीने मार्च में जीएसटी का कलेक्शन बढ़कर 1.06 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. देश में जीएसटी व्यवस्था लागू होने के बाद यह अब तक की सबसे अधिक वसूली है. वित्त मंत्रालय ने बताया है कि मार्च के महीने में 75.95 लाख इकाइयों ने रिटर्न दाखिल किया है, जिनसे 1.06 लाख करोड़ के जीएसटी की वसूली हुई है.
मार्च से पहले फरवरी महीने की बात करें तो फरवरी में 97,247 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह हुआ था. जीएसटी अनुपालन में सुधार के साथ रिटर्न की संख्या बढ़ने से जीएसटी संग्रह में तेजी आई है.
मार्च में कुल 1,06,577 करोड़ रुपये का जीएसटी राजस्व प्राप्त हुआ. इसमें केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) संग्रह 20,353 करोड़ रुपए, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) 27,520 करोड़ रुपए और एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) 50,418 करोड़ रुपए तथा उपकर 8,286 करोड़ रुपए रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
31 मार्च, 2019 तक संक्षिप्त बिक्री रिटर्न या जीएसटीआर -3 बी भरने वालों की संख्या 75.95 लाख रही थी.
अब तक का सबसे ज्यादा टैक्स
जीएसटी व्यवस्था लागू होने के बाद से मार्च 2019 में सबसे ज्यादा जीएसटी संग्रह हुआ. मार्च 2018 की तुलना में इसमें 15.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. एक साल पहले मार्च में जीएसटी संग्रह 92,167 करोड़ रुपये रहा था.
वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान, औसत मासिक जीएसटी संग्रह 98,114 करोड़ रुपये रहा. यह पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 9.2 प्रतिशत अधिक है. ये आंकड़े दर्शाते हैं कि जीएसटी की दरों को तर्कसंगत बनाने के लिए उठाए गए कदमों से हाल के महीनों में जीएसटी राजस्व में तेजी आई है.
उल्लेखनीय है कि सरकार ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिये जीएसटी संग्रह का लक्ष्य 13.71 लाख करोड़ रुपये से घटाकर 11.47 लाख करोड़ रुपये कर दिया था.
मार्च में समाप्त वित्त वर्ष 2018- 19 के दौरान जीएसटी संग्रह अप्रैल में 1.03 लाख करोड़ रुपये, मई में 94,016 करोड़ रुपये, जून में 95,610 करोड़ रुपये, जुलाई में 96,483 करोड़ रुपये, अगस्त में 93,960 करोड़ रुपये, सितंबर में 94,442 करोड़ रुपये, अक्टूबर में 1,00,710 करोड़ रुपये, नवंबर में 97,637 करोड़ रुपये, दिसंबर में 94,725 करोड़ रुपये, जनवरी 2019 में 1.02 लाख करोड़ रुपये और फरवरी 2019 में 97,247 करोड़ रुपये और आखिरी महीने मार्च में रिकार्ड 1.06 लाख करोड रुपये रहा है.
अब नये वित्त वर्ष 2019- 20 के लिये जीएसटी संग्रह का लक्ष्य 13.71 लाख करोड़ रुपये रखा गया है.
03:46 PM IST