GST Collection April, 2023: सरकार की रिकॉर्डतोड़ कमाई; अप्रैल में GST कलेक्शन ₹1.87 लाख करोड़, इन राज्यों की बल्ले-बल्ले
GST Collection: सरकार को अप्रैल महीने में रिकॉर्डतोड़ कमाई हुई है. गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी GST कलेक्शन अप्रैल, 2023 में 1.87 लाख करोड़ रुपए रहा, जोकि अब तक का सबसे बड़ा कलेक्शन का आंकड़ा है.
GST Collection: सरकार को अप्रैल महीने में रिकॉर्डतोड़ कमाई हुई है. गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी GST कलेक्शन अप्रैल, 2023 में 1.87 लाख करोड़ रुपए रहा, जोकि अब तक का सबसे बड़ा कलेक्शन का आंकड़ा है. यह पिछले साल की समान अवधि यानी अप्रैल, 2022 के मुकाबले 19,495 करोड़ रुपए ज्यादा है. तब सरकार को GST से 1,67,540 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ था. GST कलेक्शन में सालाना आधार पर 12% की उछाल दर्ज की गई है. GST कलेक्शन के आंकड़े सोमवार को वित्त मंत्रालय की ओर से जारी हुए.
सेंट्रल और स्टेट GST कलेक्शन में तेज उछाल
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, केवल 20 अप्रैल को ही 68,228 करोड़ रुपए का टैक्स कलेक्शन हुआ. यह एक दिन होने वाला अब तक का सबसे बड़ा टैक्स कलेक्शन है. इस दिन 9.8 लाख करोड़ रुपए का ट्रांजैक्शन हुआ. सेंट्रल GST कलेक्शन 29,500 करोड़ रुपए से पिछले महीने के मुकाबले बढ़कर 38,400 करोड़ रुपए रहा. इसी तरह स्टेट GST कलेक्शन 37,300 करोड़ रुपए से बढ़कर 47,400 करोड़ रुपए रहा.
ई-वे बिल जनरेशन में भी इजाफा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इंटीग्रेटेड GST कलेक्शन भी 82,900 करोड़ रुपए से बढ़कर 89,200 करोड़ रुपए हो गया है. GST कलेक्शन के आंकड़ों के साथ-साथ ई-वे बिल जनरेशन डेटा भी जारी कर दिया गया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मार्च, 2023 में ई-वे बिल जनरेशन मार्च 11 फीसदी बढ़कर 9 करोड़ के पार पहुंच गया, जोकि फरवरी, 2023 में 8.1 करोड़ था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:37 PM IST