GST Collection February: फरवरी में 12 फीसदी बढ़ा जीएसटी कलेक्शन, सरकार को हुई 1.50 लाख करोड़ रुपये की कमाई
GST Collection February: सरकार को फरवरी में जीएसटी कलेक्शन से 1.50 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई है. यह पिछले साल के मुकाबले 12 फीसदी अधिक है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
GST Collection February: माल एवं सेवा कर (GST) कलेक्शन फरवरी में सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़कर करीब 1.50 लाख करोड़ रुपये हो गया. वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने बुधवार को फरवरी, 2023 के जीएसटी कलेक्शन डेटा जारी करते हुए कहा कि इस महीने में सेस के तौर पर 11,931 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ जो GST लागू होने के बाद का सबसे अधिक है. हालांकि, जनवरी की तुलना में फरवरी में जीएसटी रेवेन्यू में गिरावट आई है. जनवरी, 2023 में 1.57 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन हुआ था जो अब तक का दूसरा सर्वोच्च स्तर है. अप्रैल, 2022 में एकत्रित 1.68 लाख करोड़ रुपये GST का सर्वोच्च स्तर है.
कितना हुआ जीएसटी कलेक्शन
वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने बयान में कहा, "फरवरी, 2023 में कुल जीएसटी कलेक्शन 1,49,577 करोड़ रुपये रहा है. इसमें सेंट्रल जीएसटी (CGST) 27,662 करोड़ रुपये है जबकि स्टेट जीएसटी (SGST) संग्रह 34,915 करोड़ रुपये है. वहीं एकीकृत जीएसटी (IGST) के मद में 75,069 करोड़ रुपये इकट्ठा हुए हैं. इसके अलावा 11,931 करोड़ रुपये का सेस भी शामिल है."
👉 ₹1,49,577 crore gross #GST revenue collected in February 2023; 12% higher than #GST revenues in same month last year
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) March 1, 2023
👉 Monthly #GST revenues more than ₹1.4 lakh crore for 12 straight months in a row
Read more ➡️ https://t.co/hZMqDAHuWf
(1/2) pic.twitter.com/XCmoncVS3G
पिछले साल से मुकाबले बढ़ा जीएसटी कलेक्शन
TRENDING NOW
एक साल पहले के समान महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.33 लाख करोड़ रुपये रहा था. इस तरह फरवरी, 2023 में जीएसटी कलेक्शन सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़ा है. मंत्रालय ने कहा कि फरवरी के महीने में 28 दिनों के ही होने से अमूमन जीएसटी कलेक्शन अन्य महीनों की तुलना में कम ही होता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:43 PM IST