सरकार ने Disinvestment से कमाए 12995 करोड़, सबसे ज्यादा कमाई IRCTC के IPO से
सरकार को Disinvestment से अब तक 12,995.46 लाख करोड़ रुपये प्राप्त हुआ है, जिसमें IRCTC के आईपीओ से प्राप्त 637.97 करोड़ रुपये भी शामिल हैं.
IRCTC का शेयर 874 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है, इसकी बाजार पूंजी अब 14,000 करोड़ रुपये हो गई है.
IRCTC का शेयर 874 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है, इसकी बाजार पूंजी अब 14,000 करोड़ रुपये हो गई है.
सरकार को चालू वित्त वर्ष में विनिवेश (Disinvestment) से अब तक 12,995.46 लाख करोड़ रुपये प्राप्त हुआ है, जिसमें आईआरसीटीसी (IRCTC) के आईपीओ से प्राप्त 637.97 करोड़ रुपये भी शामिल हैं. जबकि सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 में विनिवेश से 1.05 लाख करोड़ रुपये हासिल करने का लक्ष्य रखा है. आईआरसीटीसी के आईपीओ से प्राप्त धन से पहले सरकार को विनिवेश से 12,357.49 करोड़ रुपये की रकम प्राप्त हुई.
इस साल पहलीबार सूचीबद्ध होने वाली कंपनियों में आईआरसीटीसी (IRCTC IPO) का प्रदर्शन काफी आकर्षक रहा है.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर शुक्रवार को आईआरसीटीसी (IRCTC Share) के शेयर का भाव 874 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ और इसकी बाजार पूंजी अब 14,000 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि पब्लिक ऑफरिंग से इसने 5,120 करोड़ रुपये की उम्मीद की थी.
TRENDING NOW
सरकार रेलवे की सहायक कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन (RailTel Corporation) की 25 फीसदी हिस्सेदारी आईपीओ के जरिए विनिवेश करने पर विचार कर रही है. सूत्रों ने बताया कि अगले साल जनवरी के मध्य में इसका आईपीओ बाजार में आएगा.
देखें Zee Business LIVE TV
बाजार विश्लेषकों की माने तो बीपीसीएल (BPCL) में सरकार की 53.29 फीसदी की विकवाली से 57,000 करोड़ रुपये जुटाया जा सकता है, जोकि सरकार के विनिवेश से प्राप्त राजस्व के लक्ष्य का 53.5 फीसदी होगा.
09:12 PM IST