इकोनॉमी के मोर्चे पर अच्छी खबर, अक्टूबर में 1.5 लाख करोड़ से ज्यादा रह सकता है GST कलेक्शन
GST Collection in October: सूत्रों के मुताबिक अक्टूबर महीने में GST कलेक्शन 1.50 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा रहने की उम्मीद है. जिस तरह से दिवाली त्योहार में बिक्री हुई है और शुरुआती ट्रेंड के मुताबिक नवंबर का जीएसटी कलेक्श 1.60 लाख करोड़ से ज्यादा हो सकता है.
बता दें कि सितंबर में जीएसटी कलेक्श 1.47 लाख करोड़ रुपए रहा था. (File Photo)
बता दें कि सितंबर में जीएसटी कलेक्श 1.47 लाख करोड़ रुपए रहा था. (File Photo)
GST Collection in October: इकोनॉमी के मोर्चे पर अच्छी खबर है. कल यानी 1 नवंबर 2022 को अक्टूबर महीने के जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) के आंकड़े आएंगे. सूत्रों के मुताबिक अक्टूबर महीने में GST कलेक्शन 1.50 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा रहने की उम्मीद है. जिस तरह से दिवाली त्योहार में बिक्री हुई है और शुरुआती ट्रेंड के मुताबिक नवंबर का जीएसटी कलेक्श 1.60 लाख करोड़ से ज्यादा हो सकता है. बता दें कि सितंबर में जीएसटी कलेक्श 1.47 लाख करोड़ रुपए रहा था.
दिसंबर से पहले GST काउंसिल की बैठक मुश्किल
सूत्रों के मुताबिक, जीएसटी काउंलिस (GST Council) की बैठक अब दिसंबर में हो सकती है, क्योंकि दो राज्यों गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव हैं. चुनाव के बीच सरकार के लिए जीएसटी काउंसिल की बैठक कराना मुश्किल हो रही है.
#ZBizExclusive | कल आएंगे अक्टूबर महीने के #GST कलेक्शन के आंकड़े
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 31, 2022
💵GST कलेक्शन ₹1.5 Lk Cr से ज्यादा रहने की उम्मीद
📊सितंबर में GST कलेक्शन ₹1.48 Lk Cr रहा था
जानिए पूरी डिटेल्स तरुण शर्मा से @talktotarun | #Tax pic.twitter.com/i9xfutbTav
सितंबर में 1.48 लाख करोड़ रहा था GST कलेक्शन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सितंबर महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.47 लाख करोड़ रुपए रहा. यह लगातार सातवां महीना रहा जब जीएसटी कलेक्शन 1.4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा रहा. सालाना आधार पर इसमें 26 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
चालू वित्त वर्ष में किस महीने कितना टैक्स कलेक्शन हुआ
सितंबर में GST कलेक्शन 1,47,686 करोड़ रुपए रहा. अगस्त महीने में जीएसटी कलेक्शन 143612 करोड़ रहा था और जुलाई के महीने में यह 148995 करोड़ रहा था. सितंबर 2021 में जीएसटी कलेक्शन 117010 करोड़ रहा था. चालू वित्त वर्ष के पहले महीने अप्रैल में कुल जीएसटी कलेक्शन 167540 करोड़ रहा था जो अब तक का सर्वोच्च स्तर है. उसके बाद मई में यह आंकड़ा 140885 करोड़, जून में 144616 करोड़, जुलाई में 148995 करोड़ रहा था.
11:34 AM IST