Good News! FITCH ने भारत का GDP अनुमान बढ़ाया, कहा- RBI जल्द सस्ता कर सकता है कर्ज
FITCH on India GDP Outlook:फिच का कहना है कि ब्याज दरों में कटौती को लेकर भी राहत की खबर आ सकती है. रेटिंग एजेंसी का कहना है कि 2024 में रिजर्व बैंक (RBI) रेपो रेट में 0.25% की कटौती कर सकता है.
FITCH on India's GDP Outlook
FITCH on India's GDP Outlook
FITCH on India's GDP Outlook: भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए मंगलवार (18 जून) की सुबह-सुबह अच्छी खबर आई है. ग्लोबल रेटिंग एजेंसी फिच (FITCH) ने FY25 के लिए भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ाया है. रेटिंग एजेंसी ने FY25 के लिए GDP का अनुमान 7 फीसदी से बढ़ाकर 7.2 फीसदी कर दिया है. फिच का कहना है कि ब्याज दरों में कटौती को लेकर भी राहत की खबर आ सकती है. रेटिंग एजेंसी का कहना है कि 2024 में रिजर्व बैंक (RBI) रेपो रेट में 0.25% की कटौती कर सकता है.
FY26 में 6.5% GDP का अनुमान
फिच का कहना है कि FY26 के लिए भारत का GDP ग्रोथ 6.5 फीसदी रह सकती है. जबकि FY27 में भारतीय अर्थव्यवस्था 6.2 फीसदी की दर से बढ़ सकती है.
रिजर्व बैंक ने इस महीने मॉनिटरी पॉलिसी में FY25 के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान 7 फीसदी से बढ़ाकर 7.2 फीसदी किया है. वहीं, Q3FY25 में GDP ग्रोथ अनुमान 7% से बढ़ाकर 7.3 फीसदी किया है
कर्ज होगा सस्ता, Repo Rate घटेगा
TRENDING NOW
फिच ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था के मैक्रो को देखते हुए रिजर्व बैंक (RBI) 2024 में रेपो रेट में 0.25% की कटौती कर सकता है. साल 2025 और 2026 में भी दरों में 0.25% की कटौती की उम्मीद है.
11:13 AM IST